गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुई जांच, दिए आवश्यक उपचार एवं सलाह
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
नागौर।
जिले भर के सभी चिकित्सा संस्थानों पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उन्हें आवश्यक उपचार दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि प्रत्येक माह की 9,18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। इसके तहत जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार एवं चिकित्सकीय सलाह दी जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की गतिविधियों का भी निरीक्षण किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने मूंडवा एवं कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी व एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासनी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से सेवाएं दी गईं। अभियान में प्रातः 8.00 से 2.00 बजे तक गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जॉच सेवाऐं प्रदान की गई। कार्यक्रम में आई सभी गर्भवती महिलाओं की एचआईवी, वीडीआरएल, एचबी, बीएसआर, यूरिन आदि जॉचे निःशुल्क की गई।