Type Here to Get Search Results !

राजकीय उप ज़िला चिकित्सालय जायल में नर्सेज दिवस मनाया

 राजकीय उप ज़िला चिकित्सालय जायल में नर्सेज दिवस मनाया

nurs

नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्म दिवस को आज राजकीय उप ज़िला चिकित्सालय जायल में  नर्सेज दिवस के रूप में मनाया गया।हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान नर्सेज ऐशोसियएशन नागौर के ज़िला अध्यक्ष मुकेश रेवाड़ तथा राजस्थान नर्सेज एशोसियएशन ब्लॉक जायल के  संरक्षक लाखाराम भाकर व जायल ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान राम भांबू एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ किशना राम व ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश लोमरोड ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के साथ ही फूलमाला व पुष्प अर्पित करते हुए की।
jayal

ज़िला अध्य्क्ष मुकेश रेवाड़ ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी से अवगत कराते हुए सभी नर्सेज को उनके समान सेवा करने का संदेश दिया। ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान राम भांबू ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम हमारी नर्सें.. हमारे भविष्य.. देखभाल की आर्थिक शक्ति है (Our Nurses. Our Future.)के बारे में बताया।इस अवसर पर ब्लॉक जायल कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, संगठन मंत्री हनुमान कंवर, कोषाध्यक्ष तेजाराम बुगासरा, कार्यालय प्रभारी राजेश स्वामी,नर्सिंग अधिकारी सुनील सोनी, नरेश, मनोहर, सुरेश शर्मा,अनीता,निर्मला,तारा बानो,संगीता व मूलाराम डूकिया, डॉक्टर पंकज स्वामी, रमेश सोनी तथा अजय स्वामी आदि अनेक कार्मिक भी नर्सेज के साथ  उपस्थित रहे।
seema

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad