*राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष ने बैठक लेकर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागृह, सम्प्रेषण गृह, वन स्टॉप सेन्टर नागौर का किया निरीक्षण*
नागौर, 24मई/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मेड़ता के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव स्वाती शर्मा द्वारा जिला कारागृह, नागौर की मासिक एवं साप्ताहिक विजिट कर जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे ऐसे बंदीगण जिनके अधिवक्ता नहीं हैं, के आवेदन भरवाकर संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता में प्रेषित करावें। निरीक्षण के तहत जेल में बंदियों की क्षमता की जानकारी ली गई, चिकित्सा, भोजन एवं साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इसके साथ ही सचिव शर्मा ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, तथा ग्रीनवैल चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा संचालित चोखो घर नागौर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं बच्चों से व्यक्तिशः संवाद कायम कर बच्चों को दृढ़ निश्चय कर लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही बच्चों के मैत्रिपूर्ण विधिक सेवाएं योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात् सचिव शर्मा द्वारा जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय नागौर मे संचालित वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के अध्यक्ष मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में नागौर मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों के साथ आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक ली।बैठक मे अध्यक्ष भाटी ने न्यायिक अधिकारियों को अपने न्यायालयों मे लम्बित प्रकरणो मे अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत मे रैफर करवाकर व उनका जरिये राजीनामा निस्तारण करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक मे सचिव स्वाती शर्मा सहित नागौर मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।