ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान
देर आये , दुरुस्त आये ...
और आज शाम होते होते
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने
उच्चाधिकारियों की मीटिंग लेकर ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान
चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। अभियान को किस तरह डिजाइन किया जाएगा
और किसको जिम्मेदारी दी जाएगी इसकी जानकारियां भी आएंगी लेकिन शुरुआती फैसला अच्छा है। पुलिस और प्रशासन अगर नेक नीयत के साथ कार्रवाई करें
तो ड्रग्स माफिया की कमर तोड़ना सिर्फ दस दिन का काम है और नेस्तनाबूद करना तीन महीने का।
सारा दारोमदार नीयत पर टिका है। नीयत में खोट या खामी का ही नतीजा है कि गुजरात और महाराष्ट्र
की पुलिस यहां जोधपुर में आकर ड्रग्स की फैक्ट्रियां पकड़ लेती हैं और हमारी पुलिस आराम से बैठी रहती है।