बड़गांव, तहसील मेड़ता के किसान फसल बीमा क्लेम को लेकर आज जिला कलेक्टर से मिले तथा वंचित किसानों को जल्द से जल्द क्लेम देने की मांग रखी।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ज़िला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड ने बताया कि जिले में जिन फ़सल कटाई प्रयोगों (क्रॉप कटिंग) में कंपनी की तरफ से कोई आपत्ती दर्ज नही थी। जिले में ऐसे कई पटवार हल्को में किसानों को लगभग 1 अरब रुपए क्लेम की राशि किसानों के खातों में आ चुकी हैं।
परंतु खरीफ 2023 में जिले में मानसून की अस्थिरता के कारण किसानों को भारी नुक़सान हुआ। और क्रॉप कटिंग में भी नुकसान दर्ज हुआ परंतु कंपनी ने ज्यादातर फसल कटाई प्रयोगों पर झूठी आपत्तियां दर्ज कराई,जिससे जिले के किसानों का वाजिब क्लेम अटक गया। झूठी आपत्तियां की भनक लगते ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत नागौर की पूरी टीम सक्रिय रही, जिसके परीणाम स्वरूप जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 600 झूठी आपत्तियां ज़िला शिकायत निराकरण समिति द्वारा हटा दी गई।
जिले के वंचित किसानों को जल्द से जल्द क्लेम मिलने की उम्मीद है क्योंकि हटाई गई आपत्तियो की लिस्ट कृषि आयुक्तालय में भेज दी गई हैं।
सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द किसानों के खातों में क्लेम राशि डाले अन्यथा जिले के किसान अपने हक़ हूक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
यह किसान रहे मौजूद _
हनुमान ओमाराम अशोक श्यामलाल रामलाल सियाराम रामकुमार कानाराम राजूराम पूराराम।
अर्जुनराम लोमरोड, जिलाध्यक्ष बी के यू,नागौर।