भारतीय नव वर्ष पर यजुर्वेद महापरायण यज्ञ व वैदिक राम कथा का शुभारंम्भ
नागौर हाथी चौक आर्य समाज में आज ओम ध्वजारोहण के साथ नूतन वर्ष का प्रारंभ आयुर्वेद महापुराण यज्ञ वह वैदिक राम कथा के साथ प्रारंभ हुआ वैदिक आर्य विदुषी अमृता आचार्यान ने हिंदू नव वर्ष के साथ लोगों के सुख समृद्धि और ज्ञान शक्ति से भरपूर करने की कामनाओं की ।
इस आयोजन मे निम्न यजमान व जोड़ों ने वैदिक मन्त्रों के साथ वैदिक वैदी मे आहुतियां दी ।
सीताराम मीरा देवी, हरिराम धरनिया शांति देवी, राजाराम रामेश्वरी, श्याम सुंदर श्रीमती उषा ,महेंन्द्र नीलम, नंदकिशोर शारदा ,भगवान राम रामी देवी ,संजय गोयल प्रभा गोयल, रामेश्वर सुमन देवी ,राधेश्याम हीरामणि, गोविंद वैष्णव खुशी, रामकुमार चौधरी, पवन जोशी, मोहनलाल पवार ,श्रवण कुमार ,जगत मुनि ,गजेंद्र परिहार ,पदम सिंह जी जोधपुर ,कैलाश जी जोधपुर, ओमनुनी, श्रीनिवास मुनि, सीताबाई, शारदा आर्य, ब्रह्मानंद चनद्रशेखर जी व्यास,चन्द्रप्रकाशजी अग्रवाल ,चैतनजी ।
इस अवसर पर ऋषि उद्यान अजमेर के मुनि सत्यव्रत आचार्य ने कहा कि भारतीय नव वर्ष स्थापना दिवस सृष्टि के प्रारंभ के समय ईश्वर ने संवत्सरारमभ का ज्ञान ,सृष्टि के प्रारंभ के समय ईश्वर ने मंत्र दृष्टा ऋषियों को को दिया ।
आर्य समाज प्रधान सीताराम टांडी ने यजमानों जोडों व आर्यजनों ,मातृशक्ति को धन्यवाद ज्ञापित किया। यज्ञ की पूर्ण आहूति व वैदिक राम कथा का समापन गुरुवार को होगा ।