*विधानसभा सचिव शर्मा का किया स्वागत, उपभोक्ता प्रकरणों की जानकारी ली*
नागौर 07 अप्रेल 2024//राजस्थान विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा के रविवार को नागौर आगमन पर यहां उनका स्वागत किया गया। विधानसभा सचिव शर्मा के नागौर आगमन पर सर्किट हाउस में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग नागौर के सदस्य बलवीर खुडखुडिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रकाश बिस्सू ने उनसे शिष्टाचार भेंट के दौरान उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सर्किट हाउस में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी गोविन्दनारायण शर्मा, आरएफसी के एजीएम जेएन शर्मा, जयभारत स्टील हिमाचल प्रदेश के जीएम पीएल सेवदा एवं कॉपरेटिव अतिरिक्त निदेशक अविनाश रणवाह का भी माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस दौरान विधानसभा सचिव शर्मा को नागौर की यादगार को चिरस्थाई बनाने के लिए उन्हें मोमेंट भी भेंट किया।
*उपभोक्ता आयोग के प्रकरणों की स्थिति जानी* नागौर आगमन पर विधानसभा सचिव शर्मा ने यहां सर्किट हाउस में उपभोक्ता आयोग सदस्य बलवीर खुडखुड़िया से नागौर उपभोक्ता आयोग में प्रकरणों की स्थिति को लेकर चर्चा की। सदस्य बलवीर खुड़खुड़िया ने आयोग में अब तक लम्बित प्रकरणों, इस वर्ष दर्ज एवं वर्ष की प्रथम तिमाही में निस्तारित प्रकरणों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान सचिव शर्मा ने उपभोक्ता अधिनियम को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शर्मा ने उपभोक्ता आयोग में कामकाज के प्रति निष्ठा को सराहा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिव महावीरप्रसाद शर्मा इससे पहले राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान के रजिस्ट्रार, विधि सचिव राजस्थान एवं राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजस्थान के न्यायिक सदस्य रहे हैं तथा न्यायिक सदस्य के चलते ही विधानसभा सचिव पद पर पहुंचे हैं।