Type Here to Get Search Results !

रामनवमी शोभायात्रा की बैठक संतो के सानिध्य में हुई संपन्न

 रामनवमी शोभायात्रा की बैठक संतो के सानिध्य में हुई संपन्न

metting

इस अवसर पर अपने संबोधन में विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रांत मंत्री परमेश्वर में कहा कि हिंदू समाज के जागरण के निमित्त समाज जीवन में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। गंगाजल यात्रा, भारत माता यात्रा, शिला पूजन यात्रा, चरण पादुका यात्रा, श्रीराम ज्योति यात्रा व एकात्मता यात्रा आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदू समाज को जगाने का कार्य निरंतर किया जाता रहा है। इसी जागरण का यह परिणाम रहा कि 1990 में पहली कार सेवा में जागृत हिंदू समाज का व्यक्ति ने जंगल व नदी के रास्तों से होता हुआ अयोध्या पहुंच कर कार सेवा में अपनी सहभागिता दी।
ram

वहीं 1992 की दूसरी कार सेवा में गुलामी के प्रतीक बावरी ढांचे को हटाकर रामलला की मूर्ति वहां स्थापित की गई। काशी व मथुरा मंदिर हिंदू समाज के श्रद्धा के महत्वपूर्ण स्थान हैं। उन्होंने आह्वान किया कि श्री रामनवमी पर समाज, मौहल्ला, गणपति महोत्सव समिति, नवरात्रि समारोह समिति आदि से व्यापक संपर्क करके शोभायात्रा को भव्य, दिव्य व विराट कार्यक्रम के रूप में संपन्न करें।
मंच पर उपस्थित महंत जानकी दास महाराज, गोविंद राम शास्त्री, योगी स्वरूप नाथ महाराज, राजाराम शास्त्री, संत चेतन राम महाराज, साध्वी सीता बाई व संत सर्वेश्वर महाराज, समाजसेवी हरिराम धारणिया, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, विभाग संघ चालक डॉ केवल राम गौड़, रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी मंच पर उपस्थित रहे।
बैठक में समाजसेवी भोजराज सारस्वत, गौतम कोठारी, कमल कोठारी, दिलीप पित्ती, सूरजमल देवड़ा, भजन गायक दिनेश माली, अभिषेक कच्छावा, बबीता, नीलू खड़लोहिया,अनुपमा उपाध्याय, सेविका समिति की इंदु चौधरी, अरुणा दहिया, सरोज प्रजापत, पार्षद शिवकुमार राव, विकलांग सेवा समिति के पापालाल सांखला सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारत विकास परिषद सहित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया अतिथियों का परिचय विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मेघराज राव ने करवाया जबकि सूरजमल भाटी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को महंत जानकी दास महाराज तथा संघ के विभाग प्रचारक गिरधारी लाल ने भी संबोधित किया।
भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
संत चेतन राम महाराज, कैलाश रतावा व कपिल शर्मा ने शंख वादन करके कार्यक्रम को प्रारंभ किया।

रामनवमी महोत्सव समिति 2024 का गठन भी किया गया।
रामनवमी महोत्सव समिति में महंत जानकीदास महाराज, स्वामी हरिनारायण शास्त्री, योगी स्वरूपनाथ महाराज, रामनामी महंत मुरली राम महाराज, भागीरथ राम शास्त्री, तथा सर्वेश्वर महाराज, को संरक्षक मंडल का दायित्व दिया गया । इसी प्रकार सुरेश राठी, डॉक्टर केवल राम गौड़, भोजराज सारस्वत, तथा हरिराम धारणिया, को मार्गदर्शक मंडल की जिम्मेदारी दी गई।
रामनवमी महोत्सव समिति में अध्यक्ष की जिम्मेदारी सूरजमल भाटी को दी गई तथा रामेश्वर सारस्वत, गिरधारी राम कड़वासरा, श्रीमती इंदु चौधरी, रामकुमार भाटी, गौतम कोठारी, तथा दिलीप तेजस्वी, को उपाध्यक्ष बनाया गया।
इसी प्रकार मनीष शर्मा, चेनाराम कच्छावा, प्रताप सिंह राजपुरोहित, कमल कोठारी, तथा नीलू खड़लोहिया को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई एवं दिलीप पिति को कोषाध्यक्ष तथा गौरव भाटी को प्रचार प्रमुख का दायित्व दिया गया।
इसी प्रकार बनवारी लाल अग्रवाल, भगवानाराम बरड़वा, देवेंद्र सिंह राठौड़, अमर सिंह राठौड़, पुखराज सांखला, पंकज जोशी, उमेद सिंह राजपुरोहित, दौलत राम सारण, नृत्य गोपाल मित्तल, भंवरलाल नायक, आनंद पुरोहित, सरदार जसपाल सिंह, बालकिशन सिंधी, श्री किशनलोहिया, धर्माराम भाटी, नागर चंद भार्गव, ताराचंद बंसीवाल, सुखदेव सिंह चारण, डॉक्टर मूलाराम कड़ेला, तथा नथूराम सांखला को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad