Type Here to Get Search Results !

रामनवमी पर श्री राम झांकी, पंजाबी बैंड व उज्जैन के ढोल ताशा होंगे विशेष आकर्षण

 विराट शोभा यात्रा के निमित्त बैठक और संपर्क अभियान जोरों पर गजारूढ श्री राम झांकी, पंजाबी बैंड व उज्जैन के ढोल ताशा होंगे विशेष आकर्षण

bethak

श्री रामनवमी महोत्सव समिति के प्रचार प्रमुख गौरव भाटी ने बताया कि विराट शोभा यात्रा के निमित्त बैठक और संपर्क अभियान जोरों पर चल रहा है तथा
इस बार की रामनवमी की विराट शोभा यात्रा में विशेष आकर्षण के रूप में
गजारूढ भगवान श्रीराम की झांकी, पंजाबी बैंड व उज्जैन के ढोल ताशा बैंड रहेंगे।

17 अप्रैल रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय पर होने वाली विशाल शोभायात्रा के निमित्त बस्ती अनुसार तथा विभिन्न समाज में वर्ग के अनुसार संपर्क अभियान व बैठक अभियान जारी है।
ram



 इसी क्रम में माली समाज राठौड़ी कुआं, कुआं का मौहल्ला बैठक सम्पन्न हुई। बैठक राम नवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने विषय रखा। बैठक में मूलचंद पेन्टर, सागर सांखला, घनश्याम , मोहन बाबा,धनराज, सीताराम मिस्त्री, माणकचन्द मिस्त्री व अन्य मौहल्ला वासी मौजूद थे। राम नवमी शोभायात्रा में संत श्री लिखमीदासजी महाराज की सजीव झांकी मोहल्ले वासियों के सहयोग से रहेगी।

इसी प्रकार वाल्मीकि बस्ती में भी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सूरजकरण चांगरा, दिलीप जावा, नरेंद्र सियोटा, अनिल गुजराती, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष दिलीप तेजस्वी, सुरेश बारासा, राजाराम सियोटा, श्रवण सेन उपस्थित रहे । नागर चंद भार्गव व रामावतार चाण्डक ने बैठक में मार्गदर्शन किया ।
वाल्मीकि बस्ती में नवल मंदिर से दो झांकियों का सहयोग रहेगा।

सैनिक बस्ती स्थित विश्वकर्मा भवन में विश्वकर्मा समाज की बैठक हुई जिसमें
विश्वकर्मा समाज द्वारा 2 झांकी ,टिम्बर मार्केट में स्वागत तथा 51 हजार का अर्थ  सहयोग करने का निर्णय किया गया।

दुर्गा वाहिनी द्वारा सरस्वती मां की सजीव झांकी सहभागिता रहेगी।

त्यागी जी बगेची, राठौड़ी कुआं माली समाज द्वारा त्यागी जी महाराज जी सजीव झांकियां रहेगी।

इसी प्रकार अमर सिंह राठौड़ छात्रावास में भी बैठक हुई। इसमें आयोजन समिति के मंत्री मनीष शर्मा,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक मुकेश भाटी व हेमंत जोशी द्वारा मार्गदर्शन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में युवा शक्ति की सहभागिता रही और सभी युवाओं ने निर्णय लिया कि सभी केसरिया साफ़ पहनकर शोभायात्रा में शामिल होंगे तथा इसके साथ ही अमर सिंह राठौड़ की झांकी भी रहेगी।हेमंत जोशी द्वारा लोकमत परिष्कार का विषय रखा तथा सभी युवाओं को राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करी।
seema



शोभा यात्रा में सुखवासी, रायधनु, जोसियाद, बापोङ, बरणगांव, भवाद, लूणदा, सिंगङ, श्री बालाजी, झाङीसरा, भदाणा, कुचेरा, नागौर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्र का समस्त हिंदू समाज शामिल होगा।
ramji

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad