*लोकसभा आम चुनाव 2024*
*माईक्रो ओब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न*
नागौर, 12 अप्रैल। जिला परिषद सभागार में लोकसभा आम चुनाव में नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण दो सत्रों में संपन्न हुआ। केंद्रीय सामान्य पर्यवेक्षक श्री आरएस ढिल्लों ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर माइक्रो आब्जर्वर को लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के निर्देश प्रदान किए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार पुरोहित ने जिला परिषद प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर माइक्रो आब्जर्वर को उनके कर्तव्य, उनके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट्स के बारें में जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी अधिकारी श्री मानाराम पचार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूंडवा ने माइक्रो आब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया, उनके कर्तव्य, एमओ रिपोर्ट्स एवं लोकसभा चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सतर्कता के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर चिरंजीलाल कमेङिया, ओमाराम लोयल एवं तुलछाराम गोदारा ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम मशीन के संचालन एवं मतदान दिवस के दौरान किए जाने वाले कार्य तथा रिपोर्ट्स के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।