Type Here to Get Search Results !

पंचांग - 15-04-2024

 *🌷~पंचांग~🌷*
  *🌷 विक्रमसंवत्~2081🌷*

jyotish

*🌷~15अप्रैल2024 सोमवार🌷*
*🔱॥ॐ कालरात्र्यै नम:॥🔱*
*🌷~मास~ चैत्र शुक्ल पक्ष*
*🌷~रितु~ बसंत*
*🌷~आयन~    उत्तरायण*
*🌷~संवत्सर~    क्रोधी*
*♦️संवत्सर~(उत्तर)    कालयुक्त*
*🌷~, शुक्ल पक्ष, चैत्र*
*🌷~तिथि~सप्तमी रात् मध्यान 12.10:58 तक,तत्पश्चात अष्टमी*
*🌷~नक्षत्र    पुनर्वसु    27:04:28*
*🌷~योग    सुकर्मा    23:07:09*
*🌷~करण    वणिज    12:10:58*
*🌷~करण    विष्टि भद्र    24:41:58*
*🌷~वार    सोमवार*
*🌷~माह (अमावस्यांत)    चैत्र*
*🌷~माह (पूर्णिमांत)    चैत्र*
*🌷~चन्द्र राशि      मिथुन व कर्क*
*🌷~सूर्य राशि       मेष*
*🌷~रितु    वसंत*
*🌷~आयन    उत्तरायण*
*🌷~संवत्सर    क्रोधी*
*🌷~संवत्सर (उत्तर)    कालयुक्त*
*🌷~गुजराती संवत    2080*
*🌷~शक संवत    1946*
*🌷~कलि संवत    5125*
*🌷~सौर प्रविष्टे    2, वैशाख    *
*🌷~नागौर(राजस्थान), भारत*
*🌷~सूर्योदय    06:12:56    *
*🌷~सूर्यास्त    18:57:58*
*🌷~दिन काल    12:46:33    *
*🌷~रात्री काल    11:12:26*
*🌷~चंद्रोदय    11:25:28    *
*🌷~चंद्रास्त    25:55:11*
*🌷~सूर्योदय    06:11:56    *
*🌷~सूर्यास्त    18:58:29*
   *🌷~ लग्न सूर्योदय~🌷*
   *🌷~ मेष    0°22' , 0°22'*
        *🌷~ मुहूर्त~🌷*
   *🌷~राहू काल    07:48 - 09:24    अशुभ*
   *🌷~यम घंटा    10:59 - 12:35    अशुभ*
   *🌷~गुली काल    02:11 - 03:47*
   *🌷~अभिजित    12:10 - 13:01    शुभ*
   *🌷~दूर मुहूर्त    01:01 - 01:52    अशुभ*
   *🌷~वर्ज्यम    02:14 - 03:56    अशुभ*
   *🌷~प्रदोष    18:58 - 21:11    शुभ*
seema


     
 *🌷~ जाने नवरात्रि की महासप्तमी देवी कालरात्रि की पूजा, महत्व और पूजाविधि के बारे में।*

 *🌷~ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी कालरात्रि शनि ग्रह को नियंत्रित करती हैं अर्थात इनकी पूजा से शनि के दुष्प्रभाव दूर होते हैं।*

 *🌷~मां कालरात्रि की पूजा व उपवास करने से सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है -*
 *🌷~ नवरात्रि में सातवें दिन मां दुर्गा की सातवीं शक्ति माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है। शास्त्रों में माता कालरात्रि को शुभंकरी, महायोगीश्वरी और महायोगिनी भी कहा जाता है।  माता कालरात्रि की विधिवत रूप से पूजा अर्चना और व्रत करने से मां अपने भक्तों को सभी बुरी शक्तियां और काल से बचाती हैं अर्थात माता की पूजा करने के बाद भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। माता के इसी स्वरूप से सभी सिद्धियां प्राप्त होती है इसलिए तंत्र मंत्र करने वाले माता कालरात्रि की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार देवी कालरात्रि शनि ग्रह को नियंत्रित करती हैं अर्थात इनकी पूजा से शनि के दुष्प्रभाव दूर होते हैं।*

 *🌷~मां कालरात्रि की पूजा का महत्व*
 *🌷~माता कालरात्रि के नाम के उच्चारण मात्र से ही भूत, प्रेत, राक्षस और सभी नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं और ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। इनके उपासककोअग्नि-भय,जल-भय,जंतु-भय,शत्रु-भय,रात्रि-भय आदि कभी नहीं होते अतः हमें निरंतर इनका स्मरण,ध्यान और पूजन करना चाहिए। पुराणों में बताया गया है कि मां कालरात्रि की पूजा व उपवास करने से सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और आरोग्य की प्राप्ति होती है।*
 *🌷~मां कालरात्रि की पूजाविधि
कलश पूजन करने के उपरांत माता के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर रोली, अक्षत,फल, पुष्प आदि से पूजन करना चाहिए। देवी को लाल पुष्प बहुत प्रिय है इसलिए पूजन में गुड़हल अथवा गुलाब का पुष्प अर्पित करने से माता अति प्रसन्न होती हैं। इसके बाद कपूर या दीपक से माता की आरती उतारें और पूरे परिवार के साथ जयकारे लगाएं। मां काली के ध्यान मंत्र का उच्चारण करें, माता को गुड़ का भोग लगाएं तथा ब्राह्मण को गुड़ दान करना चाहिए। लाल चंदन या रुद्राक्ष की माला से मंत्रों का जप करें।*
 *🌷~मां कालरात्रि का मंत्र*
*ॐ कालरात्र्यै नम:।*
*'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै नमः'*
*🌷~14 अप्रैल को जो त्रिपुष्कर योग का शुभ संयोग, मिथुन समेत इन  राशियों के प्रभाव में होगी वृद्धि*
kundli


*🌷~ आज के दिन सुकर्मा योग, त्रिपुष्कर योग समेत कई विशेष फलदायी योग बन रहे हैं, जिससे कल का दिन मेष, धनु, मीन समेत अन्य राशियों के लिए प्रभावशाली रहने वाला है। साथ ही रविवार का दिन आत्मा, प्रतिष्ठा, पिता, मान-सम्मान आदि के कारक ग्रह सूर्यदेव को समर्पित है, ऐसे में कल इन  राशियों पर सूर्य देव की कृपा तो रहेगी ही, साथ ही मां दुर्गा की छठवीं शक्ति कात्यायनी माता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। आइए जानते हैं कल यानी रविवार का दिन इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।*
*🌷~आज बना त्रिपुष्कर योग का शुभ संयोग, मिथुन समेत इन राशियों के यश में होगी वृद्धि
आज दिन रविवार को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है इस तिथि को मां दुर्गा की छठवीं शक्ति कात्यायनी माता की पूजा-आराधना की जाती है। साथ ही कल चंद्रमा बुध ग्रह की राशि मिथुन में संचार करने वाले हैं और वहीं बुध की सूर्य और गुरु के साथ मेष राशि में युति बन रही है।*

*🌷~ग्रह-नक्षत्रों के बीच चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन सुकर्मा योग, त्रिपुष्कर योग, रवि योग और आर्द्रा नक्षत्र का शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे कल के दिन का और भी महत्व बढ़ गया है।*

*🌷~ ज्योतिष के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन बन रहे शुभ योग का लाभ कुछ राशियों को मिलेगा। इन राशियों के लोग जीवन में ढेर सारी खुशियां व समृद्धि अनुभव करेंगे और प्रफेशनल लाइफ में तरक्की प्राप्त करेंगे। राशियों के साथ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सूर्य देव के आशीर्वाद से यश व ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी। आइए जानते हैं कल यानी 14 अप्रैल का दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।*

*🌷~मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन*
*🌷~आज दिन मेष राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। मेष राशि वाले कल रचनात्मक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा और परिवार के किसी सदस्य से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। काम की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी नौकरी मिल सकती हैं और जानकार लोगों से मेलजोल भी बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में आ रही बाधाओं से राहत मिलेगी और जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। रविवार की छुट्टी की वजह से पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। कल आप पूरी तरह अनुशासित रहेंगे और योजनाओं को बनाते समय कड़ी मेहनत भी करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और माता पिता के साथ जरूरी चर्चा में भाग भी लेंगे। बच्चों के साथ कल आप नवरात्रि के मेले में भी जा सकते हैं, जहां बच्चे काफी प्रसन्न रहेंगे।*

*🌷~मेष राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए तांबे के लोटे में जल में चावल, लाल मिर्च के कुछ दाने और लाल रंग के फूल मिलाकर सूर्यदेव अर्पित कर दें।*

*🌷~मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन*
*🌷~मिथुन राशि वालों के लिए कल यानी आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। मिथुन राशि वालों की परेशानियां कल से कम होती जाएगी और मित्रों के साथ नौकरी में बदलाव की योजनाएं भी बनाएंगे। अगर आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित हैं तो कल आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी और सेहत में सुधार आएगा। सिंगल जातक कल किसी खास व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं और उनके साथ दोबारा मिलने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाएंगे और लोग आपकी तारीफ भी करते नजर आएंगे। रविवार की छुट्टी की वजह से पूरे परिवार के साथ कल आप माता के किसी मंदिर में जा सकते हैं। व्यापार करने वाले कल लाभ प्राप्ति के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे, जो लाभदायक रहेगा। कल आप पूरी तरह मौज मस्ती के मूड में रहेंगे और शाम का समय दोस्तों के साथ व्यतीत करेंगे।*

*🌷~मिथुन राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति के लिए जल में गुड़ व घी डालकर अर्पित करें और सूर्य चालीसा का पाठ करें।*

*🌷~वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है। वृश्चिक राशि वालों में सफलता और लक्ष्य को पूरा करने की इच्छा शीर्ष पर पहुंचने के लिए प्रेरित करेगी। विवाह योग्य लोगों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे और घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने से आप खुश रहेंगे और आमदनी के अन्य स्रोत के बारे में भी जानकारी इकट्ठा करेंगे। अगर आपके किसी काम में कोई बाधा आ रही है, तो कल भाई-बहनों की मदद से वह बाधा दूर हो जाएगी। सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जहां आपके सम्मान में अच्छी बढ़ोतरी होगी। व्यापारी कल पूरे दिन व्यापारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे और अच्छा मुनाफा प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी और बच्चों के साथ कल नवरात्र के मेले में जा सकते हैं, जहां आप काफी अच्छा समय व्यतीत करेंगे और सभी प्रसन्न रहेंगे।*

*🌷~वृश्चिक राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : तांबे के दो सिक्के लें। इनमें से किसी एक को हाथ में लेकर मन में कोई भी संकल्प लेकर बहते पानी में बहा दें और दूसरे को अपनी जेब में रख लें। आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी।*
*🌷~धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। धनु राशि वालों को कल पूरे परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और रविवार की छुट्टी की वजह से कई घरेलू कार्यों को पूरा करेंगे। अगर आपका धन कहीं फंसा हुआ है तो कल देवी माता की कृपा से आपको वापस मिल सकता है। आपको पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में योजना बनाकर चलना होगा, कल आपको इसकी जरूरत महसूस होगी। लव लाइफ वाले कल पार्टनर के साथ यादगार समय बिताएंगे, जिससे आप दोनों के रिश्ते में आपसी तालमेल और समझ भी बढ़ेगी। अगर आप भाइयों से कोई मदद मांगेंगे तो वह कल आपको आसानी से मिल जाएगी और व्यवसाय में प्रगति मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। माता पिता की सेवा का अवसर मिलेगा और उनके लिए कल आप कोई अच्छा गिफ्ट भी ला सकते हैं।*
*🌷~धनु राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : रविवार की रात सिरहाने दूध रख दें और फिर अगले दिन बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।*
*🌷~मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन
 मीन राशि वालों के लिए सकारात्मक रहने वाला है। मीन राशि वालों की कल रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपके विरोधी भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। अगर आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपने माता-पिता से सलाह जरूर लें। व्यापारियों को कल दिल और दिमाग दोनों से सोच-विचार कर कुछ योजनाएं बनानी होंगी, तभी अच्छा फायदा होगा। नवविवाहित जातकों के घर पर कल नए मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे घर के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आपको बच्चों से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। दोस्तों से बात करने से आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी और आप काम की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं। आप घर के नवीनीकरण पर घरवालों के साथ चर्चा कर सकते हैं और जीवनसाथी के साथ नई संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं।*
*🌷~मीन राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : रविवार को तीन झाड़ू खरीदें और अगले दिन ब्रह्म मुहूर्त में किसी पास के मंदिर में रख दें।*
▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*🌷~यह पंचांग नागौर (राजस्थान) सूर्योदय के अनुसार है।*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्यौहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*हमारा उद्देश्य मात्र आपको  जानकारी देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा 8387869068*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🔯

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad