Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

 रामनवमी पर विभिन्न समाज अर्थ सहयोग  के साथ निकलेगें झांकिया


नागौर जिला मुख्यालय पर बुधवार 17 अप्रैल को होने वाली श्री रामनवमी शोभा यात्रा के निमित्त संपर्क अभियान व बैठकों का क्रम लगातार जारी है। कार्यक्रम के नजदीक आने के साथ-साथ नागौर जिला मुख्यालय की विभिन्न 4 मंडलों की 16 बस्तियों में संपर्क अभियान ने गति पकड़ी है। विभिन्न सामाजिक संगठन व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न व्यवसाय वर्ग द्वारा भी इस आयोजन के निमित्त अपने सदस्यों से सम्पर्क कर आह्वान किया जा रहा है। इसी क्रम में बख्तसागर स्थित सारस्वत बगीची में सारस्वत समाज की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समाज द्वारा शोभा यात्रा में समाज की ओर से तीन झांकियां प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम के समापन स्थल पर पेयजल की व्यवस्था भी समाज के अर्थ सहयोग से करने का प्रस्ताव लिया गया। समाज के द्वारा शोभायात्रा के समापन स्थल पर सजावट के साथ-साथ पुष्पवर्षा भी की जाएगी। समाज में इस कार्यक्रम के निमित्त 51 हजार का अर्थ सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया।
ram


इस अवसर पर सारस्वत समाज के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, सचिव रामूराम, अधिवक्ता यज्ञदत्त सारस्वत, पदम सारस्वत, सूर्य नारायण, भंवरलाल, कन्हैयालाल, सुनील, सुमित, दिनेश, राजकुमार, संजय, गिरधारी लाल, गोपाल, बालमुकुंद ओझा, कैलाश, राहुल, मुकेश, सुनील, लोकेश, विक्रम, दीपक ओझा, राम अवतार, पवन, दामोदर सहित अनेक बंधु उपस्थित थे।

राठौड़ी कुआ स्थित त्यागीजी की बगीची में मोहल्लेवासियों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले रामनवमी महोत्सव की तैयारी धूमधाम से करने तथा इसकी रूपरेखा बनाने की कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक को रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए सभी लोगों को एक साथ आना चाहिए। प्रत्येक हिंदू समाज का व्यक्ति रामनवमी की शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभायें। साथ ही 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान राष्ट्र के हित में करने का आह्वान मोहल्ले वासियों से किया।
seema



भव्य विराट शोभा यात्रा के संकल्प को पूरा करने की कड़ी मे प्रताप बस्ती जिसमे प्रताप सागर की पाल, नया दरवाजा मंदिर, अहिंसा सर्किल, परशुराम सर्किल, सुगन सिंह सर्किल, सोनी जी की बाड़ी, सैनिक बस्ती, व्यास कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा विस्तार, वीर तेजा कॉलोनी,गौरव पथ शामिल है इस समस्त भू क्षेत्र की बैठक जांगिड़ भवन, सैनिक बस्ती मे रखी गई । जिसमे इस क्षेत्र से एक साथ सामूहिक झंकियों के साथ अमुक स्थान खत्री पूरा पुरे उत्साह के साथ पहुंचना तय हुआ।  जिसमे समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप जी पीती ,संघ के नगर संघ चालक मांगीलाल बंसल, प्रताप बस्ती के बस्ती प्रमुख भगवान जी बरड़वा,प्रहलाद भाटी ,मनीष सोनी,नन्द किशोर शर्मा ,संतोष व्यास एवं बस्ती के गणमान्य नागरिक व मातृ शक्ति भी उपस्थित रही।
*दुर्गा वाहिनी की बहिनें करेगी लाठी से करतब*
त्यागी जी की बगीची में संपन्न इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष इंदरचंद सांखला ने बताया कि रामनवमी के दिन राठौड़ी कुआं क्षेत्र से दो झांकी भी रामनवमी की शोभा यात्रा में सम्मिलित होगी। इस झांकी के आगे दुर्गा वाहिनी की 51 बहिनें दंड आदि से से अपना करतब दिखाती हुई चलेगी।
इस बैठक में रामनिवास सांखला, घनश्याम कच्छावा, ललित सांखला, भीमसेन शर्मा, नथूराम सांखला, देव किशन सांखला, कुलदीप सांखला, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका कविता सांखला, सहसंयोजिका मेघा सामरिया, राजेश सांखला, शिवनारायण , नरपत सिंह, नरेंद्र सिंह चारण, विश्व हिंदू परिषद के पुखराज सांखला, रामनिवास झाड़वाल, सहित अनेक मोहल्लेवासी इस बैठक में उपस्थित हुए।
बड़ली मोहल्ले में भी रामनवमी को लेकर बैठक का आयोजन गोविंद गुफा में साध्वी सीताबाई तथा संत राजाराम महाराज के सान्निध्य में आयोजित की गई। रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने बैठक में कहा कि रामनवमी के अवसर पर मोहल्ले से सजीव झांकियों के साथ प्रत्येक घर से सभी लोग रामनवमी की इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में सम्मिलित होने चाहिए। उन्होंने 19 अप्रैल को आयोजित मतदान के महापर्व में शत प्रतिशत सहभागिता निर्वहन करने का आह्वान किया। बैठक में मोहल्लेवासी एवं युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामनवमी महोत्सव समिति के मंत्री चेनाराम कच्छावा सहित मौहल्लेवासी उपस्थित रहे।
ramnavmi



पुष्टिकर समाज की होगी झांकियां, करेंगे पुष्प वर्षा और सजावट-
पुष्टिकर समाज की बैठक अध्यक्ष गोविन्द लाल मुथा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें रामनवमी कार्यक्रम में पुष्टिकर समाज और महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय की ओर से दो झांकियां, परशुराम सर्किल पर सजावट, पुष्प वर्षा और स्वागत कार्यक्रम तय किया गया।
बैठक को श्री रामनवमी आयोजन समिति के मंत्री मनीष शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में ललित कुमार आचार्य, घनश्याम लाल आचार्य, शिव प्रकाश जोशी, आनन्द पुरोहित, रमेश व्यास, सुमित व्यास, प्रेम प्रकाश व्यास, ठाकुर दत्त व्यास सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
समाज की युवा टीम घर घर संपर्क कर रामनवमी शोभा यात्रा के साथ ही अधिकतम मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगे।


झांकियों के साथ अर्थ सहयोग भी करेंगे विभिन्न समाज ।

नागौर जिला मुख्यालय पर बुधवार 17 अप्रैल को होने वाली श्री रामनवमी शोभा यात्रा के निमित्त संपर्क अभियान व बैठकों का क्रम लगातार जारी है। कार्यक्रम के नजदीक आने के साथ-साथ नागौर जिला मुख्यालय की विभिन्न 4 मंडलों की 16 बस्तियों में संपर्क अभियान ने गति पकड़ी है। विभिन्न सामाजिक संगठन व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न व्यवसाय वर्ग द्वारा भी इस आयोजन के निमित्त अपने सदस्यों से सम्पर्क कर आह्वान किया जा रहा है। इसी क्रम में बख्तसागर स्थित सारस्वत बगीची में सारस्वत समाज की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समाज द्वारा शोभा यात्रा में समाज की ओर से तीन झांकियां प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम के समापन स्थल पर पेयजल की व्यवस्था भी समाज के अर्थ सहयोग से करने का प्रस्ताव लिया गया। समाज के द्वारा शोभायात्रा के समापन स्थल पर सजावट के साथ-साथ पुष्पवर्षा भी की जाएगी। समाज में इस कार्यक्रम के निमित्त 51 हजार का अर्थ सहयोग करने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सारस्वत समाज के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, सचिव रामूराम, अधिवक्ता यज्ञदत्त सारस्वत, पदम सारस्वत, सूर्य नारायण, भंवरलाल, कन्हैयालाल, सुनील, सुमित, दिनेश, राजकुमार, संजय, गिरधारी लाल, गोपाल, बालमुकुंद ओझा, कैलाश, राहुल, मुकेश, सुनील, लोकेश, विक्रम, दीपक ओझा, राम अवतार, पवन, दामोदर सहित अनेक बंधु उपस्थित थे।

राठौड़ी कुआ स्थित त्यागीजी की बगीची में मोहल्लेवासियों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में आगामी 17 अप्रैल को होने वाले रामनवमी महोत्सव की तैयारी धूमधाम से करने तथा इसकी रूपरेखा बनाने की कार्ययोजना बनाई गई।
बैठक को रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए सभी लोगों को एक साथ आना चाहिए। प्रत्येक हिंदू समाज का व्यक्ति रामनवमी की शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभायें। साथ ही 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान राष्ट्र के हित में करने का आह्वान मोहल्ले वासियों से किया।

भव्य विराट शोभा यात्रा के संकल्प को पूरा करने की कड़ी मे प्रताप बस्ती जिसमे प्रताप सागर की पाल, नया दरवाजा मंदिर, अहिंसा सर्किल, परशुराम सर्किल, सुगन सिंह सर्किल, सोनी जी की बाड़ी, सैनिक बस्ती, व्यास कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, इंद्रा विस्तार, वीर तेजा कॉलोनी,गौरव पथ शामिल है इस समस्त भू क्षेत्र की बैठक जांगिड़ भवन, सैनिक बस्ती मे रखी गई । जिसमे इस क्षेत्र से एक साथ सामूहिक झंकियों के साथ अमुक स्थान खत्री पूरा पुरे उत्साह के साथ पहुंचना तय हुआ।  जिसमे समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप जी पीती ,संघ के नगर संघ चालक मांगीलाल बंसल, प्रताप बस्ती के बस्ती प्रमुख भगवान जी बरड़वा,प्रहलाद भाटी ,मनीष सोनी,नन्द किशोर शर्मा ,संतोष व्यास एवं बस्ती के गणमान्य नागरिक व मातृ शक्ति भी उपस्थित रही।



*दुर्गा वाहिनी की बहिनें करेगी लाठी से करतब*

त्यागी जी की बगीची में संपन्न इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष इंदरचंद सांखला ने बताया कि रामनवमी के दिन राठौड़ी कुआं क्षेत्र से दो झांकी भी रामनवमी की शोभा यात्रा में सम्मिलित होगी। इस झांकी के आगे दुर्गा वाहिनी की 51 बहिनें दंड आदि से से अपना करतब दिखाती हुई चलेगी।
इस बैठक में रामनिवास सांखला, घनश्याम कच्छावा, ललित सांखला, भीमसेन शर्मा, नथूराम सांखला, देव किशन सांखला, कुलदीप सांखला, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका कविता सांखला, सहसंयोजिका मेघा सामरिया, राजेश सांखला, शिवनारायण , नरपत सिंह, नरेंद्र सिंह चारण, विश्व हिंदू परिषद के पुखराज सांखला, रामनिवास झाड़वाल, सहित अनेक मोहल्लेवासी इस बैठक में उपस्थित हुए।
बड़ली मोहल्ले में भी रामनवमी को लेकर बैठक का आयोजन गोविंद गुफा में साध्वी सीताबाई तथा संत राजाराम महाराज के सान्निध्य में आयोजित की गई। रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी ने बैठक में कहा कि रामनवमी के अवसर पर मोहल्ले से सजीव झांकियों के साथ प्रत्येक घर से सभी लोग रामनवमी की इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में सम्मिलित होने चाहिए। उन्होंने 19 अप्रैल को आयोजित मतदान के महापर्व में शत प्रतिशत सहभागिता निर्वहन करने का आह्वान किया। बैठक में मोहल्लेवासी एवं युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामनवमी महोत्सव समिति के मंत्री चेनाराम कच्छावा सहित मौहल्लेवासी उपस्थित रहे।

पुष्टिकर समाज की होगी झांकियां, करेंगे पुष्प वर्षा और सजावट-
पुष्टिकर समाज की बैठक अध्यक्ष गोविन्द लाल मुथा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें रामनवमी कार्यक्रम में पुष्टिकर समाज और महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर माध्यमिक विद्यालय की ओर से दो झांकियां, परशुराम सर्किल पर सजावट, पुष्प वर्षा और स्वागत कार्यक्रम तय किया गया।
बैठक को श्री रामनवमी आयोजन समिति के मंत्री मनीष शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में ललित कुमार आचार्य, घनश्याम लाल आचार्य, शिव प्रकाश जोशी, आनन्द पुरोहित, रमेश व्यास, सुमित व्यास, प्रेम प्रकाश व्यास, ठाकुर दत्त व्यास सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
समाज की युवा टीम घर घर संपर्क कर रामनवमी शोभा यात्रा के साथ ही अधिकतम मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad