Type Here to Get Search Results !

मौसमी बीमारियों व मलेरिया की रोकथाम के लिए जिले में मलेरिया क्रेश कार्यक्रम

 मौसमी बीमारियों व मलेरिया की रोकथाम के लिए जिले में  मलेरिया क्रेश कार्यक्रम

mosami


नागौर।
 जिले में मलेरिया क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण 1 अप्रैल से 14 मई 2024 तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभावित क्षेत्र में आशाओ की टीम बनाकर एएनएम एवं सीएचओ द्वारा घर-घर सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ट तथा सोर्स रिडक्शन व आईईसी गतिविधियां की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि  मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सुखा दिवस मनाया जायेगा, इस दौरान आमजन को दैनिक
उपयोग में लिए जा रहे कुलर, फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के परिन्डे को खाली कर सुखाने व मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वास्थ्य )डॉ रुपम चौधरी ने बताया कि पानी भराव क्षेत्र में एएनएम/आशा / सीएचओं द्वारा एमएलओ डाला जाएगा ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकें। इस कार्यक्रम के संबंध में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त संख्या में दवाईयां व आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं समय पर रोगियों का उपचार करने के लिए सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है। साथ ही मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत राजकीय
चिकित्सालयों में मच्छरजनित बिमारियों हेतु मच्छरदानी बैड आरक्षित करते हुए वार्ड को मच्छर रोधी बनाते हुये रोगियों का उपचार गाईड लाईन अनुसार किया जायेगा और मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए आवश्यक आईईसी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। डॉ रुपम चौधरी ने बताया कि इस दौरान मच्छरों की रोकथाम के लिए बॉयोलोजिकल कन्ट्रोल के तहत समस्त चिकित्सा स्थानों पर एन्टीलारवा गतिविधियां करवायी जायेगी तथा फील्ड सर्वे के दौरान पाये गये बुखार के रोगियों की अधिक से अधिक एक्टीव मलेरिया की स्लाईड ली जायेगी जिससे कि मलेरिया की प्रभावी रोकथाम की जा सके


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad