क्लब अध्यक्ष सुरेश पारीक ने बताया कि चार्टर सदस्यों में से लायन विमल चंद जैन आज भी निरंतर अपनी सेवाएं लायंस क्लब को प्रदान कर रहे हैं इसी को देखते हुए चार्टर सदस्य विमलचंद जैन को स्थापना दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया गया
लायंस क्लब पिछले 54 वर्षों से नागौर के अंदर अपनी सेवाएं दे रहा है लायंस क्लब नागौर की सबसे पुरानी समाजसेवी संस्था है वर्तमान में लायंस क्लब के 85 सदस्य हैं
आज के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पारीक सचिव मुनेंद्र सुराणा पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लायन जेठमल गहलोत सनत जैन राकेश गहलोत ईश्वर चंद सोनी मनोज कचोलिया रमेश चंद सोनी दिलीप पित्ती प्रमिल नाहटा जुगल किशोर ख्यात्यानी संतोष नारायण शर्मा राजेश शाह आदि मौजूद रहे l
लायंस क्लब नागौर द्वारा 54 वां स्थापना दिवस मनाया गया
अप्रैल 04, 2024
0
लायंस क्लब नागौर द्वारा 54 वां स्थापना दिवस मनाया गयालायंस क्लब नागौर के सचिव मुनेंद्र सुराणा ने क्लब के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज 4 अप्रैल को लायंस क्लब नागौर का 54th स्थापना दिवस है लायंस क्लब नागौर केंद्र की स्थापना सन 1971 में की गई लायंस क्लब नागौर के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय शिवराम जोशी सचिव स्वर्गीय अमरमल सुराणा थे क्लब की स्थापना 26 सदस्यों के साथ की गई थी
Tags