Type Here to Get Search Results !

ज्योतिष महाकुंभ में विद्वत प्रतिभाओ को अपरा काशी ज्योतिष रत्न से किया सम्मानित

 ज्योतिष महाकुंभ में
 विद्वत प्रतिभाओ को अपरा काशी ज्योतिष रत्न से किया सम्मानित

jyotish

ज्योतिष महाकुंभ में
देश भर के विद्वानों का हुआ संगम
*विद्वानों ने किया प्राच्य विद्याओं पर  मंथन*
 100 विद्वत प्रतिभाओ को अपरा काशी ज्योतिष रत्न से किया सम्मानित l
जयपुर:6अप्रैल 2024 -भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का दूसरे दिन दीप प्रज्वलन के साथ मंगलाचरण पूर्वक आगाज हुआ।
मीडिया प्रभारी के .के.तिवाड़ी ने बताया कि संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक बजरंग लाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित  कार्यक्रम में डॉ.नरोत्तम पुजारी, अध्यक्ष व समाज सेवी एस.डी.शर्मा मुख्य अतिथि थे।
sammelan

इस मौके मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि ज्योतिष साधना का विषय है। इष्ट सिद्धि से भी एक अच्छा ज्योतिषी बन सकता है।जो कि ज्योतिषी को सटीक भविष्य वाणी करने में सहायता करती है। इस मौके संस्था के स्थापना दिवस सम्मेलन में देश भर के विद्वानों का संगम जयपुर के झोटवाड़ा में हुआ। राष्ट्रीय प्रवक्ता व कार्यक्रम के संयोजक आचार्य पंडित नारायण लाल शास्त्री ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के  दिवस के दोनो सत्रों में क्रमश:  संस्था के यूपी प्रभारी डॉ.विनायक पुलह,हरियाणा प्रभारी डॉ.बलजीत शास्त्री,राजस्थान प्रभारी हरिप्रसाद गौड़,राजस्थान अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ.पुष्प दत्त दवे,महाराष्ट्र महिला प्रकोष्ठ प्रभारी यश श्री माधव, म.प्र.प्रभारी संगीता भट्ट,सहित डॉ.शिला सर्राफ,नीरू भाटिया,हर्षिता वैद,तरुणा शर्मा,सुधा शर्मा सहित देश के मूर्धन्य ज्योतिष, विद्वान,वास्तु,धर्म, अंक शास्त्र, टैरो, रमल आदि विद्याओं पर अपने व्याख्यान दिए। तथा प्राच्य विद्याओं पर मंथन कर अपने ज्ञान व अनुभव साझा किए।
prem


दोपहर 2 से 4 बजे जनता व ज्योतिष नि:शुल्क शिविर में आमजन को परामर्श देंकर सरल उपाय बताए। इस मौके पर देश के 100 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को अपराकाशी ज्योतिष रत्न सम्मान से संस्था द्वारा सम्मानित किया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य ताराचंद शास्त्री,राष्ट्रीय महासचिव ओपी शास्त्री,राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद सी. पी.शर्मा व मेनका शर्मा ने किया।इस मौके बालकिशन शर्मा, रमल ज्योतिर्विद दिनेश "प्रेम" शर्मा, गोपाल व्यास, मोहन लाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट सुनील त्रिवेदी, डॉ0 बलजीत शास्त्री हिसार प्रभारी हरियाणा, बाल किशन शर्मा ओसिया सहित कई विद्वान मौजूद रहे।
guru


कार्यक्रम की इस कड़ी में रमल ज्योतिष के ज्ञाता दिनेश प्रेम शर्मा नागौर को भी "अपरा काशी ज्योतिष" रत्न सम्मान से नवाजा
श्री शर्मा ने 16 संस्कारों से बारे में और विशेषत: गर्भाधान संस्कार और उस पर नव ग्रहों के प्रभाव पर एवं नवग्रह नक्षत्र वाटीका लगाकर पेड़ पानी को बचाने के उपाय प्रयोग बताए।
seema

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad