पुष्करणा समाज की महिलाओं द्वारा मनाया जा रहा है धींगा गौर त्यौहार
तेलीवाड़ा पुष्करणा समाज की महिलाओं द्वारा मनाया जा रहा है धींगा गौर का कार्यक्रम बड़े धूम धाम से । पिछली 11तारीख से धींगा गौर का उत्सव शहर में अलग अलग स्थनों पर मनाया जा रहा है । तेलीवाड़ा कि तीजनियाँ समूह भी पिछले कई दिनों से धींगा गवर पूजन गीत संगीत भजन आरती कर के धींगा गवर को रिझा रही है ।
समूह की सभी दिन सभी महिला एक ही तरह की साड़ी या लहंगा कुर्ता पहनती है । दो वक्त की आरती के अलावा दिन में एक बजे किवाड़ी खुलने के गीत से शुरुवात होती है तथा भाना से साथ नृत्य और एक अलग जोड़ी का स्वाँग भी बनती है। अब कुछ ही दिन शेष बचे है । आज 21 अप्रैल को पूजा का 11वाँ दिन है । ज्योति,अन्ना, सुमन ,उषा पुरोहित, सीमा जोशी, लोकामणि, उषा व्यास, शीतल पुरोहित, मधु, दुर्गा, राजेश्वरी, सरला व्यास, साधना, संतोष व्यास, ललिता, लीला, पार्वती कल्ला ने गीत व भजन गाये । कल दिनांक 22 अप्रैल को गवर माता का हल्दी का कार्यक्रम होगा जिसके सभी तीजनिया पीले वस्त्र धारण करेंगी। अंतिम दिनों में लोटिया यात्रा ,भजन संध्या , स्वाँग आदि कार्यक्रम होंगे ।