महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र में मनाया वार्षिकोत्सव
नागौर में सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नटवर राज ने कहा जो बालक शिक्षा से वंचित है ऐसे बालक व बालिकाओं को शिक्षा से जोड़कर आगे बढ़ना होगा ताकि स्वर्णिम भारत का निर्माण हो सके।
नागरचंद भार्गव ने सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्पों के बारे में बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई जिसमें नृत्य, संगीत एवं कविता गायन के साथ सुभाषित, अमृत वचन गीत भी हुए। कार्यक्रम में विद्यार्थी अमित ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं श्रीमान पुरुषोत्तम राजवंशी द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथि एवं मातृ शक्ति का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अतिथि प्रहलाद भाटी (जिला प्रौढ प्रमुख) कपिल ( बाबा रामदेव घुमंतू छात्रावास अधीक्षक) मनोहर लाल प्रकल्प प्रमुख, समाजसेवी अखिलेश , शंकर लाल मौर्य , करण, सुश्री बहन सुमित्रा मौजूद रहे।