Type Here to Get Search Results !

रामनवमी विराट शोभा यात्रा में विरासत व लोक संस्कृति की भव्यता का होगा प्रकटीकरण

 रामनवमी विराट शोभा यात्रा में विरासत व लोक संस्कृति की भव्यता का होगा प्रकटीकरण

महिला सशक्तिकरण, भजन मंडलियों के साथ देवी देवता व महापुरुषों की आकर्षक झांकियां
समरसता, सद्भाव व संस्कृति का सुंदर समन्वय= श्री राम नवमी शोभायात्रा

बुधवार 17 अप्रैल को श्री रामनवमी शोभा यात्रा में संपूर्ण हिंदू सनातन समाज की समरसता, सद्भाव व संस्कृति का सुंदर समन्वय रहेगा। श्री रामनवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली इस यात्रा का शुभारंभ खत्रीपुरा खेल मैदान से होगा। दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होने वाली यह शोभायात्रा डे चौराया, विजयवल्लभ चौराया, दिल्ली दरवाजा, टिंबर मार्केट,गांधी चौक, किले की ढाल, शिवबाड़ी, ब्रह्मपुरी, रामपोल, नकास दरवाजा, श्रीराम सर्किल, रेलवे स्टेशन सर्किल, परशुराम सर्किल, अहिंसा सर्किल, नया दरवाजा हनुमान मंदिर से होते हुए जलेश्वर महादेव मंदिर बख्तसागर पहुंचेगी। इस भव्य शोभा यात्रा में विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठन, विविध शाला परिवार तथा बस्ती के अनुसार भव्य झांकियों की सहभागिता रहेगी। इन झांकी में जहां एक और विरासत व लोक संस्कृति की भव्यता का प्रकृटीकरण होगा वहीं महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ भजन मंडलियों द्वारा धार्मिक व आध्यात्मिक भजनों की प्रस्तुतियां भी की जाएगी। इन झांकियां में सर्वाधिक झांकियां राम दरबार से संबंधित होगी। इसके साथ ही राम कथा से संबंधित शबरी के राम, राम सीता, गुरुकुल, राम हनुमान, रामेश्वर स्थापना, राम जन्मोत्सव से संबंधित झांकियां होगी।
mandir

bharat


इसी प्रकार देवी देवता व महापुरुषों की झांकियां में अर्धनारीश्वर, महावीर स्वामी, सृष्टिरचयिता ब्रह्मा, भारत माता, महालक्ष्मी, गायत्री माता, ऋषि वाल्मीकि, धर्मश्री जी का रथ, महादेव, काली माता, नौ माता, संत विट्ठल देव, जानकी, रुक्मिणी, हनुमानजी की झांकियां होगी। भारत के गौरवशाली अतीत का बोध करवाने वाले तथा वीर वीरांगनाओं महापुरुषों से संबंधित झांकियां भी श्रद्धालु नागरिकों के निमित्त उत्साह का संचार करेंगी। इनमें वीर शिरोमणि अमर सिंह, महाराज अग्रसेन, महात्मा गांधी, नवल साहिब, ऋषि परशुराम, डॉ अंबेडकर, संत लिखमीदास महाराज, संत पीपाजी, संत नामदेव, स्वामी विवेकानंद, संत जसनाथ महाराज संत सैनजी महाराज व वीरता भाव का संचार करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की झांकी भी होगी।
ram



डांडिया नाच की टोली भी रहेगी शोभायात्रा में
तेजा गायन का भी रोमांच रहेगा
इस विराट भाव शोभायात्रा में नागौर नगर के नया दरवाजा, राठौङी कुआं, चेनार व ताऊसर के विभिन्न मौहल्लों के गैर डांडिया नृत्य भी होगा। मुख्य स्थानों पर ढोल की थाप, डांडिया की खनक व घुंघरू की झंकार को समेटे हुए नर्तकों द्वारा परंपरागत वेश भूषा में आकर्षक प्रस्तुति होगी।
इसी प्रकार भदवासी सहित विभिन्न गांवों की ग्रामीण टोलियों द्वारा भी परंपरागत वेश धारण करके तेजा गायन द्वारा वातावरण को भक्ति व आध्यात्मिकता से परिपूर्ण किया जाएगा।
ramsita


कल अग्रवाल समाज की बैठक अग्रसेन भवन में हुई, इसमें 3 झाँकिया होंगी तथा समाज के सभी परिवारों ने ड्रेस कोड में भाग लेने की घोषणा की,
साथ की लोकमत परिष्कार की बात भी हुई इसमें सबने पूर्ण सक्रियता से रूचि दिखाई। ।

प्रताप बस्ती की एक कॉलोनी के युवाओ के साथ रामनावमी की बैठक उत्साह के माहौल मे सम्पन हुई जिस मे श्री मान किशन जी रांकावत व मनीष सोनी द्वारा राम नवमी उत्सव के बारे मे जानकारी दी व तेजा कॉलोनी की झांकी व माताएँ बहिने पुरुष सभी उत्साह के साथ सम्मिलित होने का निर्णय किया गया  साथ ही लोकमत परिश्कार संबंधीत सतप्रतिशत मतदान करने की जानकारी भी दी गई एवं टीम गठित कर शोभायात्रा को भव्य रूप से करने का संकल्प लिया ।
ramji



साटया बस्ती में रामनवमी शोभा यात्रा के संबंध में चर्चा की गई।  शोभायात्रा के लिए निमंत्रण दिया गया तथा  एक झांकी लाने के लिए आग्रह किया गया , जिसमें बैलगाड़ी से झांकी लाने के लिए उन्होंने अपनी स्वीकृती प्रदान की।  मीटिंग में चेनाराम कच्छावा , प्रताप सिंह जी राजपुरोहित ,रामदेव जी गहलोत आदि  ने मिलक प्रचार प्रसार किया । ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad