श्री रामनवमी महोत्सव समिति नागौर की बैठक केशवदास जी की बगीची में संपन्न
आगामी 3 अप्रैल को रामनवमी महोत्सव से संबंधित कार्यक्रम करने के लिए होने वाली बैठक
श्री रामनवमी महोत्सव समिति नागौर की बैठक केशवदास जी की बगीची ,बख्ता सागर के समीप संपन्न हुई ।
इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्रीमान सूरजमल भाटी द्वारा की गई। 3 अप्रैल की यह बैठक सारस्वत बगेची ,माही दरवाजा के बाहर रखी गई हैं।
बैठक में आगामी 3 अप्रैल को बहुत बड़ी हिंदू समाज की बैठक करने का निर्णय किया गया जिसमें आगामी 17 अप्रैल को होने वाले रामनवमी महोत्सव के लिए विराट शोभा यात्रा के बारे में चर्चा की जाएगी।
इस 3 अप्रैल को होने वाली बैठक मे 1000 कार्यकर्ताओं की संख्या उपस्थित रखने का सुनिश्चित किया गया है।
इस 3 अप्रैल को होने वाली बैठक से संबंधित विभिन्न व्यवस्था के लिए विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बार होने वाली रामनवमी की विराट शोभा यात्रा को पिछले वर्ष से भी और अधिक भव्य बनाया जाएगा तथा इसमें और अधिक आकर्षण केंद्र और जन सहभागिता अधिक रहेगी।
बैठक में रामेश्वर सारस्वत,उमेद सिंह राजपुरोहित ,कमल कोठारी, भोजराज सारस्वत, मेघराज राव ,रामकुमार भाटी, गौतम कोठारी, दिलीप तेजस्वी, मनीष शर्मा,चेनाराम कच्छावा, दिलीप पीती, गौरव भाटी, राधेश्याम टोगासिया, भंवरलाल नायक आदि समिति की कार्यकारिणी के लोग उपस्थित थे।