Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

राजस्थान टेनिस सॉफ्टबॉल एसोसिएशन का सर्वसम्मति से नागौर के विमल अग्रवाल रंगवाला को प्रदेशाध्यक्ष, शिवशंकर व्यास को सचिव बनाया
gems

LP NEWS 10 मार्च 24 राजस्थान टेनिस सॉफ्टबॉल एसोसिएशन की बैठक विमल किशोर अग्रवाल रंगवाला राष्ट्रीय अध्यक्ष एमेच्योर टेनिस सॉफ्टबॉल फेडरेशन (रजि) की अध्यक्षता ओर राष्ट्रीय महासचिव गुलजार अहमद सम्मा के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई।

बैठक में राजस्थान टेनिस सॉफ्टबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से नागौर के विमल अग्रवाल रंगवाला को प्रदेशाध्यक्ष, शिवशंकर व्यास को सचिव, गुलजार अहमद सम्मा, बीकानेर को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

बैठक में नागौर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,दौसा, धौलपुर,भरतपुर,पाली,सीकर,बीकानेर,   जैसलमेर,करौली,जयपुर,बारां जिलों के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे।
इस अवसर पर नए खेलटेनिस सॉफ्टबॉल के फाउंडर जन्मदाता  गुलजार अहमद सम्मा ने बताया कि कम्पनी एक्ट के तहत इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत करवाया गया है साथ ही 80 जी की आयकर में रियायत की सुविधा भी है।
उन्होंने इस खेल ने नियमो की जानकारी देते कहा कि ये सॉफ्टबॉल से भी अधिक रोचक खेल है।
इस खेल की अंपायर क्लीनिक गोवा दमन द्वीप में रखी जायेगी।
गुलजार अहमद ने बताया कि अभी तक 10 राज्यो में राज्य संघ का गठन किया गया है

अध्यक्ष विमल किशोर अग्रवाल रंगवाला ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस खेल को आगे बढाना है।
उन्होंने कहा राजस्थान में राज्य स्तर फिर जिला स्तर पर अम्पायरिग क्लीनिक रखी जायेगी।
सभी का साथ रहा तो  हम जल्दी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाएंगे।

राजस्थान टेनिस सॉफ्टबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने  बताया कि  नागौर से मनीष बंसल ,बारां से शराफत पठान
 श्रीगंगानगर से सुमन पारीक,करोली से इसा डागुर,धौलपुर से सुमित शर्मा
भरतपुर  से तनु ढनुआ, पाली से दिनेश कुमार,दोसा से ठाकुर रोहित सिंह,जयपुर से हेमंत सिंह,हनुमानगढ़ से मांगीलाल शर्मा,जैसलमेर से गुलजार ,सीकर से राजेश कादिया,बीकानेर से नईम अहमद, को अपने जिले का दायित्व दिया है ,इन सभी को जिला इकाईयों का गठन करने के निर्देश दिए है।

इस अवसर पर  के अरविंद अग्रवाल,प्रवीण कुमार पित्तीप्रमिल नाहटा,मनीष बंसल, बजरंग लालसीकर, राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी और कोच राममूर्ति छपरवाल, विजेश कुमार बंजारा अबिनाश व्यास चेनसिंह चारण, अमित सांखला,निर्मल भाटी,     
सांखला
उपस्थित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad