Type Here to Get Search Results !

जैन विश्व भारती के परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा संपन्न

जैन विश्व भारती के परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा संपन्न
jain

जैन विश्व भारती , लाडनू के दूरस्थ शिक्षा विभाग द्वारा योग एवं जीवन विज्ञान विषय के बीए तथा एम ए के विद्यार्थियों का प्रायोगिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 01 मार्च से 15 मार्च तक मेड़ता सिटी के मीरां बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में संचालित हो रहा था ।

इस शिविर का समापन समारोह आज मीरा बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुआ ।
समापन समारोह के कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी श्यामसुंदर बिड़ला , योगासन भारत संगठन के जिलाध्यक्ष एवं नेशनल रेफरी योगाचार्य घनश्याम चौधरी , गोपाल लोहिया , रुद्रकुमार  ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
भैया बहनों ने मनमोहक वंदना से सभागार को भक्तिमय बना दिया ।
जैन विश्व भारती के योग विभागाध्यक्ष  प्रद्युम्नसिह ने स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक बताया ।
सभी अतिथियों के स्वागत पश्चात मीरा बाल मंदिर के भैयाओं ने योगासन की एवं स्केटिंग की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी जिसका करतल ध्वनि से सभागार ने अभिनंदन किया ।
योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के एग्जामिनर घनश्याम चौधरी ने योग विषय को खेल मे मान्यता की , वाई सी बी परीक्षाओं की जानकारी प्रदान की । तथा बताया कि हम सभी अपने जीवन में योग को अपनाकर सुखी एवं आनंदमय जीवन जीए । योग मात्र व्यायाम की क्रिया नहीं है । शारीरिक मानसिक बौद्धिक आध्यात्मिक विकास की जीवनशैली हैं ।
अपने जीवन की प्रतिभा के विकास के लिए निरंतर परिश्रम और प्रयास करते हैं वह योग साधना कहलाती है ।
अनुशासन पूर्वक योग की शुरुआत करे ।
कार्यक्रम में जैन विश्व भारती के योग प्रशिक्षक ललित भारती  ने बताया कि आज ही सभी परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षा भी संपन्न हुई ।
इस कार्यक्रम में परीक्षार्थियों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह , अमीलाल , दशरथ सिंह ,ललित भारती ,बजरंगपुरी , राकेश ,विवेक , विरेंद्र  , भागीरथ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
मंच का संचालन एकता चौधरी ने किया । चंद्रभान सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad