Type Here to Get Search Results !

पंचांग - 26-03-2024

*🔱॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥🔱*📕📗📒 📖पंचांग 📕📗📒
jyotish

*राम🚩राम🚩राम🚩राम🚩*
*🕉️राम🕉️राम🕉️राम🕉️राम🕉️*                                           
*♦️~ मंगलवार एकम (प्रथमा)का26 मार्च 2024 पंचांग ~♦️*
*♦️दिनांक - 26 मार्च 2024*
*♦️दिन - सोमवार*
*♦️विक्रम संवत् - 2080*
*♦️अयन - उत्तरायण*
*♦️ऋतु - वसंत*
*♦️मास - फाल्गुन*
*♦️पक्ष - शुक्ल*
*♦️तिथि - प्रथम रात्रि 02:55:02 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
*♦️नक्षत्र - हस्त    13:32:31 सुबह 01:32:31 तक तत्पश्चात चित्रा*
*♦️योग - ध्रुव रात्रि 01:32:31 तक तत्पश्चात व्याघात*
*♦️राहु काल-हर जगह का अलग है - सुबह 03:44 से 05:16 तक*
*♦️सूर्योदय - 06:33:17*
*♦️सूर्यास्त - 06:48:14*
*♦️दिशा शूल - पूर्व*
*♦️ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:58 से 05:45 तक*
*♦️विजय मुहूर्त 02:44pm से 03:33pm*
*♦️अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12:16 से 01:05 तक*
*♦️निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:17 से 01:04 तक*
*♦️ गोधूलि बेला06:48pm se 07:12pm*

     *♦️चोघडिया, दिन♦️*
*रोग    06:33 - 08:05    अशुभ*
*उद्वेग    08:05 - 09:37    अशुभ*
*चर    09:37 - 11:09    शुभ*
*लाभ    11:09 - 12:41    शुभ*
*अमृत    12:41 - 14:13    शुभ*
*काल    14:13 - 15:44    अशुभ*
*शुभ    15:44 - 17:16    शुभ*
*रोग    17:16 - 18:48    अशुभ*
    *♦️चोघडिया, रात♦️*
*काल    18:48 - 20:16    अशुभ*
*लाभ    20:16 - 21:44    शुभ*
उद्वेग    21:44 - 23:12    अशुभ*
शुभ    23:12 - 24:40    शुभ*
*अमृत    24:40 - 26:08    शुभ*
*चर    26:08 - 27:36    शुभ*
*रोग    27:36 - 29:04    अशुभ*
*काल    29:04 - 30:32    अशुभ*

kundli



*♦️व्रत पर्व विवरण - फाल्गुनी पूर्णिमा, वसंत पूर्णिमा, होली, धुलेंडी, धूलिवंदन, होलाष्टक समाप्त, जैन अट्ठाई समाप्त, श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती (ति.अ.), छाया चन्द्रग्रहण (भारत में नहीं दिखेगा, नियम पालनीय नहीं हैं)।*
*♦️विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*♦️आज से 7 साथ दिवस तक बहुत खास दो शुभ ग्रह बदलेंगे चाल, मिथुन के लिए अच्छा तो कुछ राशियों के बनेंगे काम,*
*♦️मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में बुध और शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं. होली से शुरू होने वाला यह हफ्ता कई राशियों के लिए खास होगा.*
*♦️मार्च 2024 का अंतिम सप्ताह कल यानी सोमवार से शुरू होने जा रहा है. होली के दिन से शुरू होने वाले इस हफ्ते में दो शुभ ग्रह बुध और शुक्र भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बुध 26 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. मेष राशि में बुध की युति देवगुरु बृहस्पति के साथ बनेगी, जो अत्यंत शुभ है.*
*♦️31 मार्च को शुक्र मीन राशि में गोचर करेंगे. इस राशि परिवर्तन से मीन राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण होगा. मीन में पहले से विराजमान सूर्य और राहु के साथ शुक्र की युति से कई संयोग बनेंगे. इन दो ग्रहों के परिवर्तन का प्रभाव इस हफ्ते सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को इसका अत्यंत लाभ मिलने वाला है.*
*♦️मेष: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक हानि का योग बनेगा. इसके कारण मन परेशान रहने वाला है. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें. पारिवारिक रिश्तों में कलह हो सकती है. किसी बात को ज्यादा बढ़ावा न दें. निजी कारणों के चलते भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ सकती है. उपाय: शनिवार को बजरंगबली की पूजा कर चोला चढ़ाएं.*
*♦️वृषभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. खर्चों के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी. सुख-सुविधाओं के लिए खर्च अत्यधिक करना पड़ सकता है. खर्च के कारण घर का बजट गड़बड़ा सकता है. हालांकि, प्रेम संबंध मामलों में आत्मविश्वास बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहने वाला है. उपाय: हर रोज स्नान कर भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें.*
*♦️मिथुन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. जो कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलने वाली है. क्योंकि, इस सप्ताह भाग्य आपके साथ है. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग है. धन निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने वाली है. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर-पोस्टिंग का भी योग है.*
 *♦️कर्क: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. छात्रों को मानसिक बोझ खत्म होने वाला है. अधूरा कार्य पूर्ण होने का योग है. आपके कार्य के कारण सामाजिक क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.*
*♦️सिंह: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. गुस्से पर काबू रखें वरना रिश्ता बिगड़ जाएगा. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है. माता की सेहत बिगड़ सकती है. अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. ज्यादा वाद विवाद में न पड़ें फंस सकते हैं. उपाय: शनिवार को शनि मंदिर जाकर सरसों का तेल अर्पण करें.*
*♦️कन्या: इस राशि वालों के लिए यह हफ्ता सकारात्मक रहने वाला है. आत्मविश्वास और मेहनत के कारण सभी कार्य सफल होंगे. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा लाभप्रद रहने वाली है. जीवनसाथी के साथ किसी तीर्थ स्थान पर जाने का योग बन रहा है.*
*♦️तुला: इस राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. समय के साथ हर कार्य पूर्ण होगा. नौकरीपेशा में प्रमोशन और ट्रांसफर का योग बन रहा है. मन में हमेशा सकारात्मक भावना रहेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. धन आगमन के योग और आय के कई स्रोत बनेंगे.*
*♦️वृश्चिक: इस राशि वालों के लिए हफ्ता मिलाजुला रहने वाला है. छात्रों को पढ़ाई से मन उचट सकता है. मौज मस्ती में ज्यादा ध्यान रहेगा. आय कम, खर्च ज्यादा होने वाला है. किसी को भी धन उधार न दें, वरना धन फंस सकता है. साथ ही इस सप्ताह किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें, आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. उपाय: भगवान शिव की पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और कनेर का पुष्प अर्पण करें.*
*♦️धनु: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. कानूनी मामलों में फैसला आपके पक्ष में रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य होंगे. परिवार में खुशनुमा माहौल रहने वाला है. लव लाइफ के लिए यह समय सुख देने वाला है. धन को लेकर भी चिंताएं दूर होंगी. भाग्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं.*
*♦️मकर: इस राशि वालों के लिए भी सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. मन शांत रहेगा. व्यापार में बड़ा धन निवेश हो सकता है. आर्थिक लाभ भी होगा. यह सप्ताह आप तनाव मुक्त रहने वाले हैं. छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता का योग बन रहा है. इस सप्ताह पत्नी और बच्चों के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जा सकते हैं.*
 *♦️कुंभ: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. कोई भी कार्य पूर्ण करने के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब रहने के कारण अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. आप किसी विशेष कार्य के कारण लंबी यात्रा पर जा सकती है, वह यात्रा काफी तनावपूर्ण रहेगा. उपाय: बजरंगबली की पूजा कर सिंदूर अर्पण करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.*
*♦️मीन: इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह आनंद से बीतने वाला है. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होने वाला है. पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. अगर भूमि-भवन या वाहन खरीदना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. आकस्मिक धन लाभ का भी योग है.*

▬▬▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞🔯🔮
*♦️यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*♦️आप अपने शहर के लिए सुर्योदय के अनुसार घटत बढ़त करे*
*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्योहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*
*जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। हमारा उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।*
*यह पंचांग निशुल्क नगर की जनता जनार्दन के सेवा में अलग अलग जगह से लेकर तैयार एवं नागौर के समय अनुसार है।*
*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।*ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*ज्योतिष परामर्श हेतु संपर्क करें।*
*कालसर्पएवंपित्रदोषनिवारणकुंडली परामर्श पैड सर्विस।*
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🔯

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad