Type Here to Get Search Results !

पंचांग -06-03-2024

 *राम✴️राम✴️राम✴️राम✴️*
🕉️राम🕉️राम🕉️राम🕉️राम🕉️*
*🔱॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥🔱*     
*⛅ 🚩मोर मुकुट बंशीवाले की जय*
*⛅ 🕉नमो नित्यं केशवाय च  शम्भवे,हनुमते च दुर्गायै,  सरस्वत्यै, सच्चियाय, नमो नमः।।*

jyotish



*🌞~ बुधवार फाल्गुन दशमी 06 मार्च 2024 का  पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 06 मार्च 2024*
*⛅दिन - बुधवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2080*
*⛅अयन - उत्तरायण*
*⛅ऋतु - वसंत*
*⛅मास - फाल्गुन*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - दशमी सुबह 06:30:23 तक तत्पश्चात एकादशी*
*⛅नक्षत्र - पूर्वाषाढ़ा दोपहर 02:51:01 तक तत्पश्चात उत्तराषाढ़ा*
*⛅योग - व्यतीपात सुबह 11:31:53 तक तत्पश्चात वरियान*
*⛅राहु काल-हर जगह का अलग है - दोपहर 12:46 से 02:14 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:55:08*
*⛅सूर्यास्त - 06:37:41*
*⛅दिशा शूल - उत्तर*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:16 से 06:05 तक*
*⛅ विजय मुहूर्त    02:44 pm से 03:31 pm*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:21 से 01:10 तक*
   *⛅चोघडिया, दिन⛅*
*लाभ    06:55 - 08:23    शुभ*
*अमृत    08:23 - 09:51    शुभ*
*काल    09:51 - 11:19    अशुभ*
*शुभ    11:19 - 12:46    शुभ*
*रोग    12:46 - 14:14    अशुभ*
*उद्वेग    14:14 - 15:42    अशुभ*
*चर    15:42 - 17:10    शुभ*
*लाभ    17:10 - 18:38    शुभ*
     *⛅चोघडिया, रात⛅*
*उद्वेग    18:38 - 20:10    अशुभ*
*शुभ    20:10 - 21:42    शुभ*
*अमृत    21:42 - 23:14    शुभ*
*चर    23:14 - 24:46    शुभ*
*रोग    24:46 - 26:18    अशुभ*
*काल    26:18 - 27:50    अशुभ*
*लाभ    27:50 - 29:22    शुभ*
*उद्वेग    29:22 - 30:54    अशुभ*
kundli


*⛅व्रत पर्व विवरण - विजया एकादशी (स्मार्त)*
*⛅विशेष -  एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*⛅विजया एकादशी - 07 मार्च 2024⛅*

*⛅एकादशी अवधि : 06 मार्च सुबह 06:30 से 07 मार्च प्रातः 04:13 तक ।*

*⛅व्रत उपवास 07 मार्च को रखा जयेगा । द्वादशी युक्त एकादशी में व्रत रखने का शास्त्रीय विधान*
*⛅फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. माना जा रहा है कि ऐसे योग लगभग 300 साल बाद बन रहे हैं.*
*⛅8 मार्च को महाशिवरात्रि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन दुर्लभ योग बनने जा रहा है, जो कुछ राशियों के लिए लाभप्रद है. इस योग से इन सभी राशियों पर भगवान शिव की विशेष कृपा होगी.*
*⛅ सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत ही खास महत्व है. इस दिन भगवान शिव की धूमधाम एवं विधिवत पूजा की जाती है.*

*⛅ इस दिन जो भक्त सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करता है, उसे हर में सफलता हासिल होती है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं. माना जा रहा है कि ऐसे योग लगभग 300 साल बाद बन रहे हैं. इससे कुछ राशि के व्यक्ति के ऊपर शिव की विशेष कृपा होगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन ग्रहों की स्थिति में मकर राशि में मंगल एवं चंद्रमा की युति हो रही है, जिससे चंद्र मंगल योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही कुंभ राशि में शुक्र, शनि व सूर्य की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. मीन राशि में राहु एवं बुध की युति रहेगी.*
*⛅पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन सुबह 04:45 मिनट से लेकर पूरे दिन शिव योग रहने वाला है. वहीं, सुबह 6:45 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग भी शुरू हो रहा है. यह योग सुबह 10:41 मिनट तक रहेगा. माना जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन इतने संयोग लंबे समय के बाद बन रहे हैं. ग्रहों की ऐसी स्थिति और योग लगभग 300 साल बाद बना रहा है.*
*⛅मेष: महाशिवरात्रि के दिन इस राशि के जातकों के ऊपर भोले शंकर की असीम कृपा होने वाली है. इस राशि के व्यक्ति को वित्तीय लाभ मिलने के साथ उसकी इच्छाएं पूरी होंगी. साथ ही करियर में उन्नति के साथ पदोन्नति के प्रबल योग हैं. जातकों की आय में बढ़ोतरी होगी. कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ने वाली है. साथ ही करियर के क्षेत्र में चल रही सभी समस्याएं समाप्त होंगी. तरक्की के मार्ग में प्रशस्त होंगे. बिजनेस में कई सुनहरे अवसर मिल सकते हैं. खूब लाभ कमा सकते हैं. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. भविष्य में किए गए निवेश में अब लाभ मिलने के आसार हैं. साथ ही स्वास्थ्य में भी अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है.*

*⛅मिथुन: इस राशि के व्यक्ति के ऊपर भी भगवान शंकर की विशेष कृपा होगी. पेशेवर जीवन में उन्नति मिलने के पूरे आसार हैं. मिथुन राशि वाले अपनी पहचान बनाने में कामयाब होंगे. साथ ही इनके बिजनेस की बात की जाए, तो नई डील साइन हो सकती है, जिससे भविष्य में काफी लाभ मिलेगा. साथ ही रिश्तों में भी खूब लाभ देखने को मिलेगा. भगवान शिव की कृपा से लंबे समय से रुके कार्य एक बार फिर से शुरू होंगे. साथ ही, उसमें सफलता भी हासिल होगी.*

*⛅सिंह: इस राशि के व्यक्ति को भी खूब लाभ मिलने वाला है. धन कमाने के कई अवसर मिलने के योग हैं. पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस से लाभ मिलने वाला है. वित्तीय स्थिति अच्छी होगी. कर्ज से छुटकारा मिलेगा एवं बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. साथ ही नया वाहन, घर या संपत्ति खरीदने का सपना पूरा होने के योग हैं. रिश्तों की बात जाए, तो इनके पक्ष में ही रहने वाला है. भगवान शिव एवं माता पार्वती की कृपा से अविवाहितों के लिए रिश्ता आने के योग हैं. प्रेम संबंध भी अच्छा रहने वाला है.*
 ▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞
*⛅यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*♦️आप अपने शहर के लिए सुर्योदय के अनुसार घटत बढ़त करे*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्योहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।_*
♦️
*♦️ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेम" शर्म
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल* *8387869068*
 🌞🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🐊

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad