*राम✴️राम✴️राम✴️राम✴️*
🕉️राम🕉️राम🕉️राम🕉️राम🕉️*
*🔱॥ॐ श्री गणेशाय नमः॥🔱*
*⛅ 🚩मोर मुकुट बंशीवाले की जय*
*⛅ 🕉नमो नित्यं केशवाय च शम्भवे,हनुमते च दुर्गायै, सरस्वत्यै, सच्चियाय, नमो नमः।।*
*💐रविवार सप्तमी का 03 मार्च 2024 पंचांग 💐*
*💐दिनांक - 03 मार्च 2024*
*💐दिन - रविवार*
*💐विक्रम संवत् - 2080*
*💐अयन - उत्तरायण*
*💐ऋतु - वसंत*
*💐मास - फाल्गुन*
*💐पक्ष - कृष्ण*
*💐तिथि - सप्तमी सुबह 08:44:17 तक तत्पश्चात अष्टमी*
*💐नक्षत्र - अनुराधा शाम 03:54:02 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
*💐योग - हर्षण शाम 05:23:20 तक तत्पश्चात वज्र*
*💐राहु काल-हर जगह का अलग है - शाम 05:09 से 06:36 तक*
*💐सूर्योदय - 06:58:13*
*💐सूर्यास्त - 06:35:58*
*💐दिशा शूल - पश्चिम*
*💐ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:18 से 06:08 तक*
*💐निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:22 से 01:11 तक*
*💐अभिजित मुहूर्त - दोपहर 12:24 से 01:10 तक*
*💐व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी, शबरी माता जयंती, श्रीनाथजी पाटोत्सव (नाथद्वारा)*
*💐विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*💐रविवारी सप्तमी : 03 मार्च 2024💐*
*💐पुण्यकाल : 03 मार्च सूर्योदय से सुबह 08:44 तक।*
*💐चोघडिया, दिन💐*
*उद्वेग 06:58 - 08:25 अशुभ*
*चर 08:25 - 09:53 शुभ*
*लाभ 09:53 - 11:20 शुभ*
*अमृत 11:20 - 12:47 शुभ*
*काल 12:47 - 14:14 अशुभ*
*शुभ 14:14 - 15:42 शुभ*
*रोग 15:42 - 17:09 अशुभ*
*उद्वेग 17:09 - 18:36 अशुभ*
*💐चोघडिया, रात💐*
*शुभ 18:36 - 20:09 शुभ*
*अमृत 20:09 - 21:41 शुभ*
*चर 21:41 - 23:14 शुभ*
*रोग 23:14 - 24:47 अशुभ*
*काल 24:47 - 26:19 अशुभ*
*लाभ 26:19 - 27:52 शुभ*
*उद्वेग 27:52 - 29:25 अशुभ*
*शुभ 29:25 - 30:57 शुभ*
*⛅ रविवार के दिन ये उपाय किए जा सकते हैं*
*⛅ सुबह स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं.*
*⛅ स्नान ध्यान के बाद जल में रोली मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.*
*⛅अर्घ्य देते समय*
*ॐ वासुदेवाय नमः*
*मंत्र का जाप करें.*
*रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलें.*
*⛅ पूजा स्थल पर सूर्य यंत्र की स्थापना करें और विधिवत पूजा करें.*
*⛅ मनोकामना पूरी करने के लिए बरगद के पेड़ का पत्ता लेकर आएं. पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित करें.*
*⛅ अपने घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए रविवार के दिन गोधूलि बेला में घर के मुख्य द्वार पर घी के दीपक जलाएं.*
*⛅ रविवार के दिन 3 झाड़ू खरीदकर लाएं. सोमवार के दिन इन तीनों झाड़ुओं को अपने नज़दीकी मंदिर में दान कर दें.*
*⛅ रविवार के दिन ये काम नहीं करने चाहिए:*
*⛅पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.*
*अगर रविवार के दिन किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी पड़े, तो घर से दलिया, घी या पान खाकर ही निकलना चाहिए*
*⛅ आज रविवार ३ मार्च २४ को बना शश आदित्य राजयोग का शुभ संयोग, कन्या समेत कुछ राशियों को सूर्यदेव की कृपा का मिलेगा लाभ*
*⛅ शश आदित्य योग, हर्षण योग समेत कई लाभदायक योग बन रहे हैं, जिससे आज का दिन कर्क, मकर, मीन समेत अन्य राशियों के लिए शुभ फलदायी रहने वाला है। साथ ही रविवार का दिन ग्रहों के राजा सूर्य को समर्पित है, ऐसे में आज कुछ राशियों पर सूर्य देव की शुभ दृष्टि भी रहने वाली है। आइए जानते हैं कल यानी रविवार का दिन इन राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।*
*⛅ आज दिन रविवार को सूर्य और शनि की कुंभ राशि में युति बनने से शश आदित्य राजयोग बन रहा है। साथ ही कल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि तिथि है और इस दिन शश आदित्य योग के साथ हर्षण योग, त्रिग्रही योग और अनुराधा नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे आज के दिन का महत्व बढ़ गया है। पंचांग के अनुसार,आज बन रहे इस शुभ योग का फायदा इन राशियों को मिलेगा। इन राशियों के लोग पार्टनर के प्यार में डूबे नजर आएंगे और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। इन राशियों के साथ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के करने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और मान प्रतिष्ठा व यश में बढ़ोतरी होगी। आइए जानते हैं आज के दिन किन किन राशियों के लिए लकी रहने वाला है।*
*⛅ आज बना शश आदित्य राजयोग का शुभ संयोग, कन्या समेत कुछही राशियों को सूर्यदेव की कृपा का मिलेगा लाभ*
*⛅ वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये दिन*
*आज यानी 3 मार्च का दिन वृषभ राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। वृषभ राशि वालों के लिए कल विभिन्न स्रोतों से धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं और परिवार के सदस्यों के साथ जरूर बातचीत करेंगे। सिंगल जातकों की कल किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसके बारे में काफी सोच विचार भी कर सकते हैं। छात्रों में पढ़ाई लिखाई को लेकर सकारात्मक रूख रहेगा, जिससे देखकर माता पिता काफी प्रसन्न होंगे। आप अपनी कुछ विलासिता की वस्तुओं की खरीदारी पर कल काफी पैसा खर्च करेंगे और रविवार की छुट्टी की वजह से दोस्तों के साथ पार्टी मूड में रहेंगे। पैसों से जुड़ा कोई बड़ा फैसला रोका हुआ है, तो कल वह निर्णय आप ले सकते हैं।* *व्यापारियों को रविवार की छुट्टी की वजह से अच्छा मुनाफा होगा और पूरे दिन व्यापारि कार्यों में व्यस्त रहेंगे।*
*⛅ वृषभ राशि वालों के लिए रविवार का उपाय: तांबे के दो सिक्के लें। इनमें से किसी एक को हाथ में लेकर मन में कोई भी संकल्प लेकर बहते पानी में बहा दें और दूसरे को अपनी जेब में रख लें। आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी।*
*⛅ कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन*
*कर्क राशि वालों के लिए आज यानी 3 मार्च का दिन अच्छा रहने वाला है। कर्क राशि वालों को आज पैसा कमाने के कई अवसर मिलेंगे, जिसकी वजह से काफी मेहनत करेंगे। पारिवारिक बिजनस करने वाले लोग अपने काम से खुश रहेंगे और आपका प्रभाव भी बढ़ेगा। छात्रों को शिक्षा से जुड़ी कोई अच्छी जानकारी मिल सकती है। परिवार के सदस्यों की मदद से नई संपत्ति प्राप्त करने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। विदेश में नौकरी करने के आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और इस दिशा में आप काम भी करेंगे। रविवार की छुट्टी की वजह से सभी सदस्य घर पर रहेंगे और कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग भी करेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और दोनों परिवारों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा।*
*⛅ कर्क राशि वालों के लिए रविवार का उपाय: मनोकामना पूर्ति के लिए बरगद के पत्तों पर अपनी इच्छा लिख दें और फिर उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें।*
*⛅ कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन*
*आज 3 मार्च का दिन कन्या राशि वालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है। कन्या राशि वालों का कल सूर्यदेव की कृपा से बैंक बैलेंस बढ़ेगा और धन की बचत करने में सक्षम भी होंगे। पिता की मदद से कल नई संपत्ति प्राप्त करने की आपकी इच्छा पूरी हो सकती है। इस राशि के नौकरी करने वाले जातक जो रविवार के दिन काम कर रहे हैं, वे वर्क फ्रॉम होम के माध्यम से काम कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह या नई संतान का जन्म जैसे शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकते हैं इसलिए घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। परिवार के किसी सदस्य को कल नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है। व्यापारी कल नई नई व्यापारिक योजनाओं से प्रतिद्धदियों को कड़ी टक्कर देंगे, जिससे अच्छा आर्थिक लाभ होगा।*
*⛅ कन्या राशि वालों के लिए रविवार का उपाय: धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति के लिए जल में गुड़ व घी डालकर अर्पित करें और सूर्य चालीसा का पाठ करें।*
*⛅ मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन*
*मकर राशि वालों के लिए आज 3 मार्च का दिन अनुकूल रहने वाला है। मकर राशि वालों की कल भाग्य का साथ मिलने से खुशियां व सम्मान में अच्छी बढ़ोतरी होगी और अटके धन की भी प्राप्ति होगी। व्यवसाय में कल मनचाहा मुनाफा मिलेगा और वे अन्य बिजनस में दिल खोलकर निवेश करेंगे। अगर आप पारिवारिक जीवन में किसी समस्या से जूझ रहे थे तो उससे आपको राहत मिलेगी और आप खुश रहेंगे। लव लाइफ वालों के बीच अगर कोई गलतफहमी चल रही है तो वह कल किसी मित्र की मदद से खत्म हो जाएगी और आपके रिश्ते में फिर से नयापन आएगा। इस राशि के विद्यार्थियों को विदेश से शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिल सकता है। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और उनके लिए कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं।*
*⛅ मकर राशि वालों के लिए रविवार का उपाय: शत्रुओं और बाधाओं से मुक्ति के लिए रविवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे चार मुख वाला दीपक जला दें।*
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ
🕉️📿🔥🌞🚩🔱🚩🔥🌞
*⛅यह पंचांग नागौर (राजस्थान)के सूर्योदय के अनुसार है।*
*♦️आप अपने शहर के लिए सुर्योदय के अनुसार घटत बढ़त करे*अस्वीकरण(Disclaimer)पंचांग, धर्म, ज्योतिष, त्योहार की जानकारी शास्त्रों से ली गई है।*राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।_*
♦️
*♦️ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें...*
*♦️ज्योतिष परामर्श हेतु संपर्क करें।*
*कालसर्पएवंपित्रदोषनिवारणकुंडली परामर्श पैड सर्विस।*
*रमल ज्योतिर्विद आचार्य दिनेश "प्रेम" शर्मा*
*संपर्क सूत्र:- मोबाइल* *8387869068*
🌞🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🐊