Type Here to Get Search Results !

लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता लागू

 लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता लागू

election
लोकसभा चुनाव-2024 की आदर्श आचार संहिता लागू


21 लाख 42 हजार 941 मतदाता चुनेंगे नागौर का सांसद

जिले के डेगाना व मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 53 हजार 033 मतदाता चुनेंगे राजसमंद का सांसद

नागौर, 16 मार्च।
लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने आदर्श आचार संहिता की पालना में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर नागौर व डीडवाना कुचामन जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में आठ नागौर, जायल, खींवसर, डीडवाना, लाडनूं, परबतसर, मकराना तथा नावां के मतदाता नागौर लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन आठों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता संख्या 21 लाख 42 हजार 941 है, जो अमूल्य वोट का प्रयोग करते हुए नागौर का सांसद चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरूष मतदाता 11 लाख 7 हजार 801 तथा महिला मतदाता 10 लाख 35 हजार 128 व थर्ड जेण्डर मतदाता की संख्या 12 है। ठीक इसी प्रकार नागौर जिले के मेड़ता व डेगाना विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 53 हजार 033 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करते हुए राजसमंद लोकसभा क्षेत्र का सांसद चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरूष मतदाता 2 लाख 85 हजार 85 तथा महिला मतदाता 2 लाख 67 हजार 946 तथा थर्ड जेण्डर मतदाता की संख्या 02 है।

नागौर लोकसभा के लिए मतदान 19 अप्रैल को, नामांकन 20 मार्च से

जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव तिथियों के मुताबिक नागौर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। नागौर लोकसभा सीट के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी और इसकी अंतिम तिथि 27 मार्च को जारी होगी। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 28 मार्च, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 मार्च रखी गई है। उन्होंने बताया कि नागौर लोकसभा सीट के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना की तिथि 4 जून निर्धारित की गई है। वहीं राजसमंद लोकसभा सीट के चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा, जिसमें नागौर जिले की मेड़ता तथा डेगाना विधानसभा सीट के मतदान अपना वोट देंगे। मतगणना की तिथि 4 जून ही रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2551 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से सहायक मतदान केन्द्रों की संख्या 41 है। उन्होंने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की सुविधा रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था रहेगी।


जिला कलेक्ट्रेट में एंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित, एफएसटी व वीएसटी विंग सक्रिय

जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। आचार संहिता के उल्लघंन संबंधी शिकायत सीविजल एप और दूरभाष नंबर  01582-2991500 तथा हैल्पलाइन नं. 1950 व कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर  01582-247001 पर की जा सकती है, जिसका निस्तारण आगामी 48 घंटे के अंदर कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ जिले में एफएसटी व वीएसटी विंग का गठन पूर्व में किया जा चुका है और उन्होंने निगरानी कार्य शुरू कर दिया है। पत्रकार वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंपालाल जीनगर व मतदाता जागरूकता अभियान के प्रभारी रविन्द्र कुमार व उपखण्ड अधिकारी नागौर लाखाराम मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad