लायंस क्लब नागौर द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को किए जूते वितरण
आज दिनांक 5 मार्च 2024 को लायंस क्लब नागौर द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियोलों की बस्ती खारीकर्मसोता के सभी छात्र-छात्राओं को व कुक कम हेल्पर व दिव्यांग मुल्तानाराम को जूते वितरित करवाए गए इससे पहले आज लायंस क्लब नागौर अध्यक्ष श्री सुरेश जी पारीक (सी ए ) व सचिव श्री मुनेंद्र जी सुराणा विद्यालय में आए और विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा उनका रोली मोली व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार व बहु मान किया गया इसी दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया गया तत्पश्चात लायंस क्लब अध्यक्ष श्री सुरेश जी पारीक द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के स्तर को जांचा गया कक्षा प्रथम की रौनक द्वारा राजस्थान के सभी 55 जिलों के नाम धारा प्रवाह बोले गए तो दूसरी कक्षा की छात्रा हर्षिता द्वारा राज्य व राजधानियों के नाम बोलकर सबको अचंभित किया इसी के साथ छात्रों ने देश व देश की राजधानियां ग्राम पंचायत के नाम नागौर पंचायत समिति के 131 राजस्व गांव के नाम व गणित में इकाई से लेकर शंख तक की 19 अंकों की संख्याओं को बोलकर सभी को शाबाशी देने पर विवश कर दिया सभी बच्चे जोड़ बाकी गुणा भाग की अच्छी समझ रख रहे थे साथ ही बच्चों ने सामान्य ज्ञान के लगभग 200 प्रश्नों के उत्तर देकर सबको दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया छात्रों ने अंग्रेजी विषय में फलों के नाम पशुओं के नाम शरीर के अंगों के नाम रंगों के नाम आदि सुनाएं l संस्था प्रधान मांगीलाल देवड़ा ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं से संपर्क कर व भामाशाहों से संपर्क कर छात्रों को स्वेटर, जूते ,जुराब ,बेग ,कॉपी ,पेन ,पेंसिल इत्यादि का वितरण करवा कर छात्रों को लाभान्वित करवाया जाता है इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष श्री भंवराराम सियोल रूपाराम जी सियोल डालूराम जी खिलेरी श्रीमती धूड़ी देवी मुल्तान राम व सहायक शिक्षक श्रीमती मीरा चौधरी उपस्थित रही अंत में संस्था प्रधान श्री मांगीलाल देवड़ा द्वारा सबको धन्यवाद व्यापित किया गया l