राजस्थान पेन्शनर समाज नागौर की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्य बनाने के लिए समिति का गठनpension
राजस्थान पेन्शनर समाज नागौर की कार्यकारिणी की बैठक पेंशनर भवन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर नागौर में समाज के अध्यक्ष श्री मोतीलाल चन्देल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो
पेन्शनर समाज के सदस्य अब तक नही बनें है उन्हें सदस्य बनाने हेतु समिति का गठन किया गया, जो शेष रहे पेन्शनरों को सदस्य बना सके। यह भी निर्णय लिया गया कि पुराने पिति चिकित्सालय को सेटेलाईट चिकित्सालय बनाने हेतु चिकित्सा मंत्री से मिलकर घोषणा करवाई जा सके। जिससे आमजन को सुविधा मिल सके। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में आगामी कुछ दिनों में विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा पेंशनर समाज एवं गांववालों के सहयोग से चिकित्सा शिविर अलाय ग्राम में करवाने का निर्णय लिया गया यह भी निर्णय लिया कि जिले की आगामी त्रैमासिक बैठक 02 अप्रेल 2024 को आयोजित की जायेगी। मिटिंग में सर्व हुकमाराम पोटलिया सचिव, भंवरलाल दैया, बिरमाराम,अमृतलाल टाक, अक्षय कुमार, प्रेम कुमार, जयकिशन सोनी, छगनलाल, पूरणमल चायल, बस्तीराम, सत्यनारायण पारीक, शिशुपालसिंह उपस्पित रहें।