शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए नागौर के बड़ली में करी भूमि दान
नागौर // बड़ली क्षेत्र में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए भूमि संत रविदास सेवा समिति नागौर की ओर से मुहैया करवाई गई है। उक्त भूमि का दान पत्र मंगलवार को संत रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश रामपाल कुरड़िया ने समाज के गणमान्यजन की मौजूदगी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा को सौंपा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि नागौर शहर के आसपास के क्षेत्र में भी चिकित्सा सेवाओं को और अधिक मजबूत करने और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को उसके घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सरकारी चिकित्सा संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। बड़ली में भी राजकीय शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किया गया है, इसके लिए भूमि संत रविदास सेवा समिति की ओर से दान की गई, जिसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उनका आभार व्यक्त करता है। इस दौरान एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत भी मौजूद रहे।