जिला स्तरीय पीएमएसएमए अवार्ड वितरित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
नागौर 13 मार्च।
गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समय पर उपचार देने के उद्धेश्य से संचालित किए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा संस्थानों को तीन श्रेणी में पुरस्कार वितरित किए गए हैं।
यह पुरस्कार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रदान किए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) अवार्ड 2023-24 के लिए प्रथम स्थान राजकीय उप जिला अस्पताल मकराना द्वितीय स्थान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांवला तथा तृतीय स्थान राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गठिलासर ने हासिल किया है। मुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुरूषोत्तम सिंह ने राजकीय उप जिला अस्पताल मकराना के डॉ. शाहनवाज खान, राजकीय सामुदायिक अवार्ड थांवला के डॉ. प्रकाश चौधरी तथा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ. मंजू डिडेल को पीएमएसएमए अवार्ड के रूप में प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी व जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल भी मौजूद रहे।