Type Here to Get Search Results !

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

privaar kalyan



नागौर, 18 मार्च।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों व अन्य कार्मिकों की बैठक ली।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, दवा एवं जांच योजना, एनसीडी कार्यक्रम, मौसमी बीमारी नियत्रंण कार्यक्रम सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संपर्क पोर्टल पर आई शिकायतों का समय पर निस्तारण करने तथा जीरो पेंडेंसी रखने के लिए प्रभारी कार्मिक प्रवीण छंगाणी को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी, जिला औषध भंडार प्रभारी राजेष पाराशर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रूपम चौधरी, लेखाधिकारी सुखराम, एनएचएम के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, जिला लेखा प्रबंधक जीवनपाल, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी, प्रशासनिक अधिकारी धनराज कालवा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मंजूला चौहान व सहायक प्रशासनिक अधिकारी सतपाल नेतड़  सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad