Type Here to Get Search Results !

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने राजकीय उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया उप जिला अस्पताल का निरीक्षण

cmho

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ली समीक्षा बैठक

नागौर, 19 मार्च।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने राजकीय उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुमावत ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणेश आसोपा के साथ जायल के उप जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए यहां ओपीडी कक्ष, आईपीडी वार्ड, प्रसूति कक्ष, जांच प्रयोगशाला तथा दवा वितरण केन्द्र एवं टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। डॉ. कुमावत ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने, बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण, संस्थागत प्रसव को बढ़ाने तथा दवा पर्चियों की ऑनलाइन एंट्री करने सहित मरीजों को यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं गुणवत्तापूर्वक तरीके से मुहैया करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के पीएमओ डॉ. अर्जुन सांखला ने ओपीडी मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते अतिरिक्त दवा वितरण केन्द्र खोलने तथा अतिरिक्त स्टाफ लगाने की आवश्यकता जताई। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, दवा एवं जांच योजना, एनसीडी कार्यक्रम, मौसमी बीमारी नियत्रंण कार्यक्रम सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आवष्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसोपा ने जायल ब्लॉक की प्रगति रिपोर्ट के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी दी। बैठक में सहायक लेखा अधिकारी राजेश शर्मा, सीएमएचओ कार्यालय से सुरेंद्र गौड़ मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad