भगवान मुनिसुव्रत नाथ का मोक्ष दिवस मनाया
सकल दिगंबर जैन समाज नागौर
नागौर, 7 मार्च। तेरापंथी दिगंबर जैन मंदिर में गुरूवार को स्वर्गीय पतासीदेवी की स्मृति में भामाशाह नथमल, विनोद, संतोष, मनोज बाकलीवाल द्वारा शास्त्र रखने के लिए एक सुसृज्जित आलमारी भेंट की गई। यह जानकारी तेरापंथी दिगंबर जैन मंदिर के सचिव रमेशचन्द्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि मंदिर में जैन समाज के शास्त्रों को सही ढंग से रखने के लिए आलमारी भेंट की है। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष सोहनलाल बडजात्या एवं सचिव रमेशचन्द्र जैन द्वारा भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजू मच्छी, नवीन जैन, मनोज जैन, मनीष जैन, राकेश जैन, नरेश जैन सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
भगवान मुनिसुव्रत नाथ का मोक्ष दिवस मनाया
सकल दिग बर जैन समाज द्वारा गुरूवार को प्रात: सभी दिग बर जैन मंदिरों सहित नकास गेट स्थित नसिया में भगवान मुनिसुव्रत नाथ की विशेष पूजा अर्चना की गई एवं निर्वाण लडडू चढ़ाए गए। इस अवसर पर रवि बडज़ात्या, सिद्धार्थ जैन, पवन कानूगो, रमेशचन्द्र जैन, विनोद जैन, जिनेन्द्र जैन, चमेली जैन, रेणू जैन, भारती जैन, मंजू जैन सहित कई महिला एवं पुरूष मौजूद थे।