न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाली पंचायतों में चलाएंगे जागरूकता कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव-2024 मतदाता जागरूकता अभियान
जिला प्रशासन और जेएसडब्लयु के बीच हुआ एमओयु
नागौर, 21 मार्च।
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार नागौर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
एक और नागौर जिले के शहरी क्षेत्रों में जहां फागोत्सव के बीच जाकर मतदाता जागरूकता अभियान की टीम मातृशक्ति व युवतियों से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही हैं वहीं दूसरी ओर इस अभियान में नवाचार की एक और कड़ी जुड़ गई है।
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार व स्वीप गतिविधियों के आयोजन के लिए जिला प्रशासन नागौर ने जेएसडब्लयू सीमेन्ट नागौर के साथ करार किया है। जिला स्वीप कॉर्डिनेटर मनीष पारीक ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरूण कुमार पुरोहित ने दिनांक- 21.03.2024 को जेएसडब्लयु सीमेन्ट नागौर के प्रतिनिधि वीरेन्द्र कुमार सैनी के साथ एमओयु हस्ताक्षर किया।
एमओयु के अनुसार प्रतिष्ठित फर्म मतदाता सूची में नाम जुड़वाने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने , मतदाता जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन करने , स्वीप गतिविधियों में सहयोग करने , वोटर हेल्प लाइन ऐप , सक्षम ऐप, सी-विजिल ऐप , केवाईसी ऐप, हेल्पलाइन नम्बर 1950 के प्रचार-प्रसार करने एवं 4 विधानसभाओं (नागौर, लाडनू, डीडवाना व जायल) के 80 मतदान केन्द्रों पर स्वीप रथ व नुक्कड़ नाटक से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने सहित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन करेंगे।