8 फरवरी : राज्य सरकार द्वारा पूरक बजट में गुड़-चीनी पर मण्डी टैक्स हटाने पर दी गुड़ चीनी व्यापारी एसोसिएशन नागौर ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक ऐतिहासिक निर्णय बताया है। एसोसिएशन अध्यक्ष नृत्य गोपाल मित्तल ने सरकार के इस निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एसोसिएशन लम्बे समय से गुड़-चीनी पर मण्डी टैक्स हटाने की माँग कर रही थी। संपूर्ण भारत में केवल राजस्थान में ही चीनी पर मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण शुल्क लागू था जबकि अन्य किसी राज्य में यह लागू नहीं है सभी राज्यों में चीनी पर छूट है अमीर से लेकर गरीब तक प्रत्येक भारतीय नागरिक के दिनचर्या में चीनी का उपयोग किया जाता है इसलिए ऐसी आम आवश्यकता की वस्तु चीनी एवं गुड पर मंडी शुल्क हटाकर हमारी बहु प्रतिक्षित मांग को पूरा करके राज्य की भाजपा सरकार ने इसे हटाकर व्यापारियों एवं आमजनता को राहत प्रदान की है जो की ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से धन्यवाद-पत्र भी प्रेषित किया है।
गुड़-चीनी पर मण्डी टैक्स हटाए जाने की घोषणा होते ही एसोसिएशन के व्यापारी बंधुओ ने एक दूसरे को बधाई दी एवं मुंह मीठा करवाया | इस अवसर पर अनिल bantia, गौतम मित्तल, महेंद्र सबलावत ,हस्तीमल पवार ,मुकेश बिश्नोई ,श्रेयांश चौधरी, रमेश अरोड़ा, मुकेश मित्तल राधा कृष्ण तिवारी इत्यादि उपस्थित हुए