Type Here to Get Search Results !

विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक की पूर्व छात्र परिषद की बैठकसम्पन्न

 विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक की पूर्व छात्र परिषद की बैठक सम्पन्न

bharti

विद्या भारती विद्यालय शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक की पूर्व छात्र परिषद की बैठक विद्यालय के विशाल कक्ष में संपन्न हुई। परिषद के सह संयोजक डॉक्टर पवन परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व छात्रों की इस बैठक में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार का मार्गदर्शन मिला। पूर्व छात्र परिषद के रोहित व्यास ने इस सत्र में हुई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। पूर्व छात्र गौरव ने मंचस्थ महानुभावों का परिचय करवाया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए गोविंद कुमार जी ने परिषद की नियमित बैठकें करने का आव्हान किया। I उन्होंने बताया कि वर्ष में एक बार परिषद द्वारा बड़ा स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाए। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत आचार्य गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।समय समय पर पूर्व छात्र चिकित्सकों के दल के द्वारा अध्ययनरत भैया बहिनों के स्वास्थ्य का परीक्षण करवाना चाहिए। इसके साथ ही विद्यालयों के पूर्व आचार्यों का भी स्नेह मिलन और सम्मान का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए।पूर्व छात्र परिषद केवल अपने विद्यालय के हित के कार्य ही नहीं करे बल्कि समाज सेवा के प्रकल्प भी अपने हाथों में लें।नागौर नगर की आवश्यकता को देखते हुए परिषद द्वारा एक स्थाई सेवा प्रकल्प प्रारंभ करने की संभावनाओं पर विचार किया जाना चाहिए।उन्होंने रक्त घट परीक्षण करवाने और तत्काल आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करवाने की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का सुझाव दिया।गोविंद कुमार जी ने बताया की पूर्व छात्र परिषद द्वारा की गई गतिविधियां रजिस्टर में दर्ज की जानी चाहिए। समय समय पर श्रेणीवार सम्मेलन और बैठकें आयोजित की जानी चाहिए।पूर्व छात्र विद्या भारती और सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केंद्रों और घुमंतू जाति के भैयाओं हेतु संचालित छात्रावासों के संचालन और भौतिक विकास में सहयोगी बनें। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद राजस्थान के क्षेत्र संयोजक शरद कुमार जोशी ने पटना में हुई अखिल भारतीय बैठक के प्रस्तावों की जानकारी प्रदान की।
seema

उन्होंने बताया कि वर्तमान में संपूर्ण देश भर और विदेशों में भी 9 लाख से अधिक पूर्व छात्र पोर्टल पर पंजीकृत हैं।अभी तक अखिल भारतीय स्तर पर तीन बैठकें आयोजित की जा चुकी है। सम्पूर्ण देश भर में ग्यारह क्षेत्रों और चालीस से भी अधिक प्रांतों में पूर्व छात्र परिषद का कार्य खड़ा हुआ है।जोधपुर प्रांत में सभी विद्यालयों में परिषद की इकाइयां गठित है। जिला स्तर पर भी पूर्व छात्रों की कार्यकारिणी गठित है।इस बैठक में आदर्श शिक्षण संस्थान नागौर के जिला सचिव रामसिंह राठौड़,विद्यालय के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु,पूर्व छात्र रोहित व्यास,विनोद सिसोदिया,लक्ष्मीनारायण फिड़ौदा,हरिराम गुरु,विनोद जोशी,गौरव भाटी,सुनील धारणियां,अरविंद अग्रवाल,मेघराज राव,आदि उपस्थित थे।
pawan

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad