Type Here to Get Search Results !

श्रीलंका जंबूरी मे नागौर के तीन स्काउट्स व दो गाइडस का चयन* अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नागौर का प्रतिनिधित्व

 श्रीलंका जंबूरी मे नागौर के तीन स्काउट्स व दो गाइडस का चयन
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे नागौर का प्रतिनिधित्व

guidsआगामी 20 से 26 फ़रवरी तक ट्रिकोमाली, श्रीलंका मे होने वाली श्रीलंका राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मे भाग लेने हेतु नागौर जिले से 3 स्काउट्स व 2 गाइडस का चयन हुआ है। नागौर सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार ने बताया कि राजस्थान से 21 स्काउट, 5 गाइड, 3 यूनिट लीडर, 3 इंटरनेशनल सर्विस टीम के सदस्य और 20 व्यस्क लीडर इस आयोजन में पैकेज के तहत भाग लेंगे। जिनमे से 5 स्काउट गाइड नागौर जिले से है। सी ओ स्काउट पंवार ने बताया कि नागौर से डेनियल मैयो स्कुल से स्काउट गौतम सिंह व हिमांशु बेड़ा, गुरुकुल आदर्श स्कुल खाखड़की से स्काउट नरेन्द्र नाथ व गाइड अंशु कंवर व गुनगुन शर्मा भाग लेंगे। श्रींलका जाने वाले स्काउट्स की आवश्यक तैयारियो का जायजा लेने व आवश्यक मार्गदर्शन देने अजमेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विनोद जोशी, सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने डेनियल मेंयो स्कुल पहुंच कर तैयारिया देखी व चयनित स्काउट्स से मुलाक़ात कर बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के निदेशक हिम्मत सिंह, विद्यालय की गाइड प्रभारी गार्गी रायजादा व स्काउट प्रभारी फरहान हुसैन ने स्वागत किया व अंतराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के स्काउट्स का चयन होने पर ख़ुशी जाहिर की। सीओ पंवार ने बताया कि श्रीलंका मे आयोजित जंबूरी मे जिले की कला और संस्कृति, फूडप्लाजा, लोकगीत व लोकनृत्य, झांकी प्रदर्शन मे तेजाजी की झांकी, स्किलोरामा आदि प्रतियोगिताए होगी। फूडप्लाजा मे नागौर का प्रसिद्ध बाजरे का सोगरा, राबड़ी तथा केर सांगरी की सब्जी बना कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्टॉल लगाई जाएगी।
seema

जिसमे अन्य देशो से आये स्काउट्स गाइडस पारंपरिक राजस्थानी भोजन का स्वाद चखेंगे। इसी प्रकार राजस्थानी धोती व कुर्ता पहन कर रेम्प पर चल कर ये स्काउट्स यहा की वेशभूषा व कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। श्रीलंका जंबूरी की पूर्व तैयारी हेतु पाली मे दो दिन का राज्य स्तर पर तैयारी केम्प लगाया गया है। जिसमे भाग लेने हेतु जिले के स्काउट गाइड पाली के लिए रवाना हुए है। इस अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी गई। गाइड प्रभारी गार्गी रायजादा व स्काउट प्रभारी फरहान हुशेन के नेतृत्व मे उत्साहपूर्वक तैयारिया की जा रही है। गुरुकुल आदर्श स्कुल खाखड़की व डेनियल मेंयो स्कुल नागौर के स्काउट प्रभारी जितेंद्र सिंह देवली व फरहान हुशेन के नेतृत्व मे नागौर का दल दो दिवसीय जंबूरी प्री केम्प मे तैयारी हेतु पाली के लिए रवाना हो चुका है। इस अवसर पर जिले के लीडर ट्रेनर शैलेश कुमार पलोड़, एएलटी सुभाष पारीक, दिनेश कुमार गौड़, गजेंद्र गेपाला, सचिव राजेश देवड़ा, रामकुमार स्वामी ने स्काउट्स को शुभकामनाएं प्रेषित  की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad