राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत लगाए मौसमी बीमारियों के शिविर
नागौर 5 फरवरी 2024 सोमवार बासनी बेहलिमा। यूनानी चिकित्सा विभाग ने राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के आदेश जारी किए हैं जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार को प्रत्येक सरकारी यूनानी औषधालय एवं चिकित्सालयों में मौसमी बीमारियों के लिए शिविर लगाए जायेंगे एवं महिने के अन्तिम बुधवार को हिजामा थैरेपी के शिविर लगा जायेंगे।
चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद असलम ने उक्त कि इससे जानकारी देते हुए बताया। आम जनता को यूनानी चिकित्सा एवं हिजामा थैरेपी का लाभ तो मिलेगा। साथ ही आम जनता के बीच यूनानी चिकित्सा एवं हिजामा थैरेपी का प्रसार प्रचार हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे मरीजों में स्लिप डिस्क से सम्बंधित
बीमारियों, शरीर की नसों से सम्बंधित बीमारियों, बायटे आना, साइटिका दर्द, लकवा आदि रोगों में फायदा होता हैं। गौरतलब है कि राजकीय यूनानी औषधालय, बासनी बेहलिमा मे डॉ असलम के द्वारा हिजामा थैरेपी से सेवा निरन्तर की जा रही हैं जिससे नागौर ज़िले के आस पास के गाँव बासनी बेहलिमा कुम्हारी दुकोसी इंदास मुंडवा मेड़ता आदि गाँव व शहर तथा
जिलों से मरीज ईलाज कराने आ रहें हैं।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत राजकीय यूनानी औषधालय, बासनी बेहलिमा में मौसमी बीमारी का शिविर लगाया गया, जिसमें 16महिलाएं एवं 25 पुरूषों का यूनानी चिकित्सा से ईलाज किया