हनुमानगढ़ के किसानों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर 16 फरवरी' 2024 को देश भर में किसानों, मजदूरों और कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के लिए आंदोलन के कार्यक्रम किए थे।
हनुमानगढ़ में इस बंद व हड़ताल को लेकर किसान मजदूर मार्च, ट्रेक्टर रैली और सभा का आयोजन किया गया था | शांति पूर्ण तरीके से ट्रेक्टर रैली निकाल रहे किसानों पर हनुमानगढ़ पुलिस ने दमनकारी नीति अपनाते हुए लाठी चार्ज किया, जिससे अनेक किसान घायल व चोटिल हुए और पुलिस ने उल्टे किसानों पर ही 307 जैसी संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज कर लिए।
संयुक्त किसान मोर्चा नागौर हनुमानगढ़ में 16 फरवरी को किसानों पर किए गए लाठी चार्ज की घोर निंदा करता है।
पुलिस की इस दमनकारी नीति के विरोध में तथा किसानों पर दर्ज किये मुकदमें वापस लेने एवं किसानों पर किए गए लाठी चार्ज की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांगों को लेकर
आज नागौर में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भिजवाया गया|
प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़,जाट महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामकरण डूकिया, तेजा जन्मस्थली खरनाल के अध्यक्ष सुखराम खुदखुडिया, बीकेयू से प्रेमसुख जाजड़ा,बिरमाराम हुड्डा,हुकमाराम पोटलिया,एडवोकेट नरेंद्र फिरोदा,भारमल रलिया,महेंद्र मुंडेल आदि शामिल थे।