जिला कलक्टर ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण-
प्रशासन नागौर . जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शुक्रवार को नागौर शहर के कृषि मंडी के अंदर संचालित अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। श्री अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। साथ ही निर्देश दिए कि भोजन बनाने के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जावे। जिला कलक्टर ने मंडी परिसर के अंदर संचालित अन्नपूर्णा रसोई में पहुंचकर यहां आमजन को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी और रसोई संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित मैन्यु के अनुसार ही आमजन को भोजन उपलब्ध कराया जावे एंव भोजन मे मिलेटस का लगातार उपयोग करते रहे
जिला कलेक्टर ने रसोई के भोजन की गुणवत्ता एवं सफाई व्यवस्था को लेकर संतोष जताया और कहा कि राज्य सरकार की आमजन के लिए चलायी गई श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना को बेहतरीन तरीके से अनवरत चलाते रहे
इस दौरान नागौर तहसीलदार रामेश्वरलाल गढवाल, नगर परिषद के सहायक अभियंता मकबूल अहमद, नगर परिषद के भागचंद,रसोई संचालक रामप्रकाश बिशु, सुरेन्द्र कड़वासरा, घंमडाराम, सहित लाभार्थी मौजूद रहे।