माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए समितियां का गठन,बैठक में लिए कई प्रस्ताव
नागौर। सैनिक क्षत्रिय माली सामूहिक विवाह समिति, तीनों गांव नागौर और माली समाज संस्थान एवं नागौर माली सेवा संस्थान रामदेवरा के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 12 मार्च 2024 को चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए बान, भोजन, लाइट टेंट, पार्किंग सहित विभिन्न समितियां का गठन किया गया। टेंट लाइट बैंड बाजा सहित व्यवस्थाओं के टेंडर पास किए गए। विवाह तैयारी संबंधित सभी जिम्मेदारियां सौंपी गई। अध्यक्ष देवड़ा ने बताया कि इस बार का विवाह समारोह पहले आयोजित हो चुके समारोह से भव्य करने का प्रयास रहेगा। भोजन की व्यवस्था हो या अन्य व्यवस्थाएं सभी उच्च स्तरीय की जा रही है। विवाह समिति के संरक्षक राजेंद्र पंवार ने बताया कि मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित संतों को आमंत्रित किया जाएगा। किन्हें आमंत्रित करना है, इस पर चर्चा की गई। जल्दी उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। बैठक में व्याख्याता लाखाराम, बालकिशन भाटी, प्रधानाचार्य आनंद सिंह कच्छावा आदि ने समितियां के गठन सहित विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बैठक में विवाह समिति के उपाध्यक्ष देवकिशन सोलंकी, कोषाध्यक्ष कैलाश गहलोत, डायरेक्टर पाबूराम सांखला, अर्जुन राम कच्छावा, रामचंद्र सांखला, दीपक गहलोत, धर्मेंद्र सोलंकी, हेमंत टाक, रामेश्वर लाल भाटी, नरेंद्र कच्छावा के साथ साथ रुपचंद टाक, मांगीलाल गहलोत, टीकम चंद कच्छावा व राधेश्याम टाक ने विभिन्न सुझाव समिति के समक्ष रखें।
*जोड़ा पंजीयन की अंतिम तिथि*
माली संस्थान व्यवस्थापक रूप सिंह देवड़ा में बताया कि विवाह के लिए रविवार तक 57 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। वर वधू के जोड़े का पंजीयन करने की अंतिम तिथि रही। इसके बाद किसी भी तरह का कोई भी पंजीयन नहीं किया जाएगा।