Type Here to Get Search Results !

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शिविर चयन भर्ती जारी

 *जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान  में शिविर चयन भर्ती जारी*



  जिसमें ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इन्डिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा सैनिक सुरक्षा सुपरवाइजर एवं अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम  जिला रोजगार कार्यालय इन्दिरा कॉलोनी मैं आयोजित किया जा रहा है  23 फरवरी को तहसील डेगाना तहसील के अभ्यर्थियों का भर्ती शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 107युवाओं ने भाग लिया उनमें से शारीरिकों फिजिकल टेस्ट के बाद 37युवाओं का चयन किया गया अगली भर्ती दिनांक निम्न अनुसार होगी,,, 24 फरवरी को तहसील खींवसर, 25 फरवरी को तहसील मुण्डवा, 26 फरवरी को तहसील जायल, 27 फरवरी को तहसील नागौर की शेष रही सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों के लिए जिला रोजगार कार्यालय इन्दिरा कॉलोनी में भर्ती शिविरो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 500 सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाजर की भर्ती की जाएगी। आवेदक 10 पास, ऊंचाई 168 से.मी., उम्र 21 से 37 वर्ष, वजन 55 से 90 किलो ग्राम, सीना 80-85 से.मी., फिजिकल फिट ; शारीरिक स्वस्थ अभ्यर्थी का राजिस्टेशन भर्ती स्थान पर किया जाएगा जो अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं। वे 10 वीं, 12 वीं की मार्कशीट, दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथियों पर उपस्थित हो सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण लेने के बाद प्रशिक्षण के बाद राममंदिर, दिल्ली एम्स, जोधपुर एम्स, पाली, अजमेर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, अजमेर,   मारुति सुजकी भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों, दिल्ली लाल किला, कुतुम्बमीनार, ताजमहल, आगरा, लाल किला, विश्व का बुलंद दरवाजा, फतेहपुर सीकरी, भरतपुर का जल महल, चित्तौड़गढ़ का किला, कुंभलगढ़ दुर्ग, जेके सीमेंट, लाफार्ज सीमेंट, कुंभलगढ़ का किला, आई एम एस, आईआईटी एवं  हवाई अड्डा, बंदरगाह, हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप, आमेरिकन एक्स्प्रेस प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों एवं मल्टी नेशनल क्षेत्रों में स्थाई रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
seema

इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर समय से उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। www.ssciindia.com पर ली जा सकती। सुरक्षा सैनिक 13 हजार रुपये से 22 हजार सुरक्षा सुपरवाइजर 15 हजार से 25 सुरक्षा आधिकारी का 27/हजार रुपये मासिक वेतन सालान वेतन-वृद्धि आय भत्ता  योग्यता अनुसार पीएफ पेंशन ग्रेच्युटी बीमा आवास एवं मैस की सुविधा बिना ब्याज के लोन 1 लाख से 6 लाख का दुर्घटना बीमा 100 परसेंटेज जोब 65  साल तक की स्थाई  नोकरी दी जायेगी । अधिक जानकारी के लिए 8619863856 पर संपर्क कर सकते हैं। बेबसाइटWWW.SSCIindia.com पर सर्च करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad