*बसंत पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
ग्राम चैनार स्थित सरस्वती बाल निकेतन विद्यालय चेनार में देवी सरस्वती जन्मोत्सव के उपलक्ष में बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । साथ ही सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । संस्थान सचिव राधेश्याम टाक ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में संदीप जाटोलिया ने प्रथम, ईशा व योगेश जाटोलिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठ वर्ग में खुशी टाक ने प्रथम, मोहित सोलंकी ने द्वितीय तथा निकिता कुरड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संस्थान के वरिष्ठ अध्यापक उमाशंकर बंसीवाल ने बसंत पंचमी उत्सव के बारे में जानकारी दी तथा संस्था प्रधान फूलचंद सांखला ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में अध्यापिकाओं ललिता सांखला, सुगना चोयल, समल मंडा, उजाला टाक के साथ आचार्य गण लक्ष्मण कुमार, सुभाष चंद्र, वीरेंद्र प्रजापत, जितेंद्र देवड़ा लक्की गहलोत ने भी सहयोग किया।