Type Here to Get Search Results !

*10 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगा पशु मेला*

 *श्री रामदेव पशु मेले की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित*

*10 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगा पशु मेला*

pashu mela

*मेले में सांस्कृतिक, खेल एवं पशु प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*

*सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के जिला कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश*

नागौर, 7 फरवरी।
श्री रामदेव पशु मेले की तैयारियों के संबंध में मेला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने मेला स्थल पर की गई साफ- सफाई, चौकिया की स्थापना, विद्युत, पेयजल तथा टेंट व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मेला स्थल पर पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुओं के परिवहन के लिए निर्धारित दरों पर साधनों की व्यवस्था करवाने के संबंध में भी जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार योगी ने मेला स्थल पर पशुपालकों की सुविधा के लिए अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था करने, मेले के दौरान चिकित्सा व्यवस्था हेतु डिस्पेंसरी ललगाने,एंबुलेंस उपलब्ध कराने, अग्निशमन वाहन तथा चल शौचालय की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ महेश मीणा ने बताया कि श्री रामदेव पशु मेला के  आयोजन संबंधी  सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, उन्होंने बताया कि मेले के लिए दुकानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा चौकिया की स्थापना 8 फरवरी तक कर ली जाएगी । संयुक्त निदेशक ने मेले के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी, माघ शुक्ल एकम प्रतिपदा शनिवार को ध्वजारोहण के साथ मेले की विधिवत शुरुआत होगी तथा माघ शुक्ल पूर्णिमा, 24 फरवरी तक मेले का आयोजन किया जाएगा।
seema

उन्होंने बताया कि मेले में 14 फरवरी से 19 फरवरी तक विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां मेले में लगाई जाएगी एवं पशुपालकों को 15 फरवरी से पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। संयुक्त निदेशक डॉ मीणा ने बताया कि श्री रामदेव पशु मेले में सांस्कृतिक एवं पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन 14 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जाएगा इसके तहत पर्यटन विभाग  द्वारा पशु श्रृंगार प्रतियोगिताएं, कबड्डी एवं खो - खो जैसी खेल प्रतियोगिताएं, मांडणा एवं रंगोली प्रतियोगिताएं, कालबेलिया,भवाई,तेरहताली नृत्य, मशक वादन,  हेरिटेज वॉक एवं कवि सम्मेलन के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे तथा पशुपालन विभाग द्वारा पशु प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि पारितोषिक वितरण कार्यक्रम 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा तथा साथ ही 19 फरवरी से ही रवन्ना भी जारी किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad