संत रविदास की 647 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
नागौर,,,, शहर के बड़ली स्थित संत रविदास गंगा मैया मंदिर में शनिवार को संत रविदास की 647 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ताराचंद बंशीवाल ने बताया कि संत रैदास की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित ,व पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ ही आरती की गई। पार्षद जगदीश कुरड़िया ने कहा संत किसी एक समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज के होते हैं। संत की कोई जाति नहीं होती है । हमें संतो के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। विनोद फुलवारिया ने कहा संत रैदास ने समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने का प्रयास किया। मनोहर कुरड़िया ने कहा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागृति लाना आवश्यक है।इस अवसर पर कन्हैयालाल बंशीवाल, गंगाराम कुरड़िया, गोपी किशन कुरड़िया, लोचन कुरड़िया, पोकर राम बंशीवाल, जसाराम बंशीवाल, चम्पा लाल बंशीवाल जीवन बंशीवाल, हीरालाल बंशीवाल, उमाशंकर बंशीवाल, श्रवण कुमार बंशीवाल, तुलसीराम बंशीवाल, पवन बंशीवाल, निर्मला बंशीवाल, सुमन बंशीवाल, आदि मौजूद रहे।