*संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद का वार्षिक निरीक्षण*
*विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश*
नागौर, 22 फरवरी। संभागीय आयुक्त श्री महेशचन्द शर्मा ने गुरुवार को नागौर जिला परिषद का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद में नरेगा कार्यों, पंचायतों के विभिन्न स्वीकृत कार्यों की प्रगति, बकाया भुगतान , ग्रामीण विकास कार्यों की वित्तीय स्वीकृति इत्यादि की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने जिला परिषद स्थित लेखा, पंचायती राज, संस्थापन शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ एवं पंचायतीराज प्रकोष्ठ के रिक्त पदों की स्थिति जानी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आचार संहिता लगने से पूर्व करवाए जाने वाले कार्यों की सूची तैयार कर समय पर कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतों के निस्तारण की प्रगति जानकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित श्रीअन्नपूर्णा रसोई की प्रगति जानी और समय- समय पर इनका निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने वार्षिक निरीक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया और विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर श्री अरुण कुमार पुरोहित, उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, कनिष्ठ अभियंता दिनेश लेखा अधिकारी रुघाराम सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।