Type Here to Get Search Results !

मेरा भारत – विकसित भारत @2047 विषयक भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 *मेरा भारत – विकसित भारत @2047 विषयक भाषण प्रतियोगिता का होगा आयोजन*




नेहरू युवा केंद्र नागौर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नागौर मे जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 जनवरी, 2024 को श्री बी आर मिर्धा महाविद्यालय में प्रातः 10 बजे किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने जानकारी देते हुए बताया कि  यह  कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आजादी के 100 वर्ष 2047 में पूरे होने तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर एक कदम है, जिसका उदेश्य युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है  जिस से वह अपना सर्वागीण विकास करे व उनके विचार विकसित भारत की परिकल्पना मे सहयोग दे । इस भाषण प्रतियोगिता का विषय “मेरा भारत – विकसित भारत @2047” रहेगा । इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 12 जनवरी 2024 तक 15 साल से 29 साल के बीच होनी चाहिए। प्रतिभागी के बोलने का समय अधिकतम 7 मिनट रहेगा l प्रतिभागी हिन्दी और अंग्रेजी में से किसी भी भाषा में भाषण दे सकते हैं।  इस कार्यक्रम मे विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेंगे । राज्य स्तर पर विजेताओं को इनाम दिये जाएगे जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1,00000/- रुपये , दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50,000/- व दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार पच्चीस - पच्चीस हज़ार रूपये की इनाम राशि दी जाएगी । जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए 9 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं । किसी भी अन्य जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र नागौर के जिला कार्यालय मे भी संपर्क किया जा सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad