राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
शाला के वरिष्ठ अध्यापक बालकिशन भाटी ने बताया कि शाला में संपन्न सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 50 विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता दी गई जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें कक्षा नवमी व दसवीं कक्षा वर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता लिखित प्रतियोगिता में प्रतिभा कंवर व प्रियंका सारण ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि निशा कंवर ने द्वितीय स्थान तथा सुआ कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एकादशी व द्वादशी के वर्ग में प्रियंका ताडा प्रथम व प्रियंका जांगू द्वितीय रही जबकि श्यामसुंदर ताडा व समला बाना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अर्जित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में नवमी कक्षा के सुरेश गोदारा प्रथम, प्रतिभा कंवर द्वितीय व निशा कंवर तृतीय विजेता बने जबकि दसवीं कक्षा के वर्ग में कमलेश सारण प्रथम, ओमप्रकाश गोड द्वितीय व सीमा सारण तृतीय विजेता बने। प्रधानाचार्य अमित विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता मो यूसुफ पठान व अर्जुनराम डूकिया ने बालकों का मार्गदर्शन किया।