*विकसित भारत संकल्प यात्रा*
*शहरी क्षेत्र नगरपालिका बासनी में आयोजित हुआ शिविर*
नागौर, 7 जनवरी।
भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर केन्द्र सरकार द्वारा निकाली जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) रविवार को नगरपालिका बासनी आगमन पर अधिशासी अधिकारी मनीषा चौधरी व नगरपालिका अध्यक्ष हज्जन चांद बीबी ने रथ का तिलक लगाकर एवं आरती कर स्वागत किया। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी मनीषा चौधरी ने अपने उद्बोधन में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि / प्रधानमंत्री विश्वकर्मा/प्रधानमंत्री उज्जवला योजना/ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इण्डिया,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, पार्षद, जन प्रतिनिधि और भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। शिविर में 11 लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, 167 को आयुष्मान कार्ड, 18 पेंशन सत्यापन सहित आम जन व कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित संबंधित विभागों ने विभिन्न कार्य किए। इस दौरान सभी संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
*कल यहाँ आयोजित होगा शिविर*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहरी क्षेत्र की नगर पालिका जायल में शिविर आयोजित किया जायेगा।