Type Here to Get Search Results !

श्री हरिराम हॉस्पिटल में बच्चेदानी से निकाली साढे तीन किलो की गांठ

 

श्री हरिराम हॉस्पिटल में बच्चेदानी से निकाली साढे तीन किलो की गांठ
hariram

नागौर // शहर के सैनिक बस्ती गौरव पथ पर स्थित श्री हरिराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक महिला की बच्चेदानी से साढ़े 3 किलो की गांठ निकाली गई है। यह ऑपरेशन पूर्णतया सफल रहा।
श्री हरिराम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण प्रजापत ने बताया कि सोलियाना गांव की एक महिला काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थी। उसने कई जगह इलाज कराया मगर उसे राहत नहीं मिली तो वह महिला बीते दिनों श्री हरिराम हॉस्पिटल में उनसे मिलने आई। जब उन्होंने चेकअप किया तो पता चला की बच्चेदानी में कोई गांठ है। उसके बाद ऑपरेशन निर्धारित किया गया। डॉक्टर प्रवीण प्रजापत व उनकी टीम ने खासी मशक्कत के बाद महिला की बच्चेदानी से साढ़े 3 किलो की गांठ निकाली तो किसी के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान डॉक्टर प्रवीण प्रजापत के साथ उनकी टीम में डॉक्टर विजय सिंह, डॉ ज्योति चौधरी, मीरा धोजक, सोहनलाल राखेचा व विशाल गुजराती आदि शामिल थे। इन सभी ने सहयोग किया। गौरतलब हैं कि श्री हरिराम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर प्रवीण प्रजापत इससे पहले भी कई जटिल ऑपरेशन कर चुके हैं। यही वजह है कि इस हॉस्पिटल को लेकर ग्रामीणों में भी अच्छी मान्यता है और ऑपरेशन के लिए अधिकांश ग्रामीण श्री हरिराम हॉस्पिटल में ही इलाज करवाने के लिए आते हैं।

seema

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad