*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वेटर वितरण*
सेठ किशन लाल कांकरिया रा उ मा वि नागौर के प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवम् राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा नागौर की तरफ से जरूरत मंद विद्यार्थियो को स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला साक्षरता अधिकारी अर्जुन२ाम लोमरोड़ ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में दिया गया दान से अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है बैंक द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकारिता के कार्यक्रमों की प्रसंशा की और एयू बैंक के क्लस्टर हेड बजरंग शर्मा ने बताया कि जरुरतमंद विद्यार्थी यो की सेवा देश की सेवा जैसा कार्य है बैंक के शाखा प्रबंधक वर्धमान जैन ने बैंक द्वारा किए जाने वाले सीएसआर गतिविधियों से अवगत कराया। बच्चे भी स्वेटर पाकर अति प्रफुल्लित हुए। प्रधानाचार्य शंकर लाल ने बैंक प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बैंक प्रबंधन से विमल रूपचंद शुभम राजवीर मानसिंह व्याख्याता धनराज खोजा वासुदेव सेन तुलछाराम गोदारा कमलेश भाटी रेखा शर्मा सुशीला चौधरी धापू शर्मा जगदीश नागोरा आदि विद्यालय समस्त स्टाफ मौजूद रहा।